Blog Kya Hai Or Blog Kaise Banaye :
ब्लॉग एक एसी टेक्नोलोजी है जिस पर हम अपनी कोई भी Knowledge शेयर कर सकते हैं। ब्लॉग का प्रयोग हम पैसा कमाने, Online Bussiness करने, इन्टरनेट पर अपनी पहचान बनाने के लिए करते हैं। Blog को आप बहुत आसन तरीके से बना सकते है, Blog बनाते समय कोई किसी प्रकार का वेब डिजाइनिंग का Knowledge होना जरुरी नहीं है क्योंकि Blog केवल कुछ ही मिनट में बन जाता है।
Blog Ya Website Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप इंटरनेट पर पहली बार Website बना रहे है, और आपकेा बिल्कुल फ्री में Blog या Website बनानी है तो Blogger से बढि़या कोई और Platform नही है। इसके लिये वजह ये हो सकती है की Blogger Google के द्वारा बनाया गया है। Google कोई फ्रौड़ कंपनी नही है।
Blog Banane Ke Liye Kya-Kya Chahiye :
- Internet Connection
- Computer,
- Gmail (Google) Account
अगर आपको Gmail Account बनाना नही आता तो आप यहाँ से जान सकते हैं –
Free Me Blog Kaise Banaye :
1. सबसे पहले आप यहाँ से www.blogger.com पर जाएँ अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपसे आपका Gamil ID पूछा जाएगा उसमें अपना Gamil ID डाल दें और next पर क्लिक कर दें जैसा की निचे चित्र मैं दिखाया गया है।
2. अब आपके सामने फिर एक पेज ओपन होगा जिसमें आपकी Gmail Password पूछा जाएगा उसमें Gmail Password डाल दें और फिर Sign In पर Click कर दें। जैसा की निचे चित्र मैं दिखाया गया है।
3. फिर आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें एक Create Your Blog का बटन होगा उस पर क्लिक कर दें जिस की निचे चित्र मैं दिखाया गया है |
4. अब निचे दिए Steps को Follow करें-
- Blog Title : अपने Blog का Title (मतलब नाम) डालें।
- Address(पता) : यहॉं अपने Blog का आप जो भी Address चाहते है वो भरें। Blogger address के बाद अपने अाप Blogspot जोड़ देगा। इस Address को हम अपने Blog का Domain भी कहते है। जब तक किसी को अपका Blog खोलना होगा वो इसी Address पर जाकर खोलेगा।
- Template : Template का मतलब आपके Blog का Design या Theme हाेता है। Blogger कई सारे Template देता है, इनमें से अपनी पंसद का Template चुने।
- Create Blog : ऊपर की सभी fields पूरी होने बाद Create blog! पर क्लिक करे।
अब आपका नया Blog तैयार हो गया है। तैयार हो जाने के बाद जो पेज आपके सामने खुलता है उसे हम dashboard कहते है।
Dashboard एक ऐसा पेज है जहॉं हम अपने Website को Control करते है। आप dashboard से अपने blog पर कुछ भी डाल, या हटा सकते है।
Blog Par Work Karke Paise Kaise Kamaye Video Dekhe :
https://youtu.be/1eBgtBZOPSM