Blog / Website Se Paise Kaise Kamaye
ब्लॉगर पैसा कमाने का एक ऐसा साधन है जिससे आप न केवल कमाई कर सकते है और अपने विचारों का आदान प्रदान करके लोगो से जुड़ भी सकते है। लोगो को जानकारी देंगे तो लोग उसे पढेंगे और आपके साथ जुड़ते चले जायेंगे और जितने ज्यादा लोग आपके ब्लॉग से जुड़ते चले जायेंगे उतनी ही मात्रा में गूगल आपको कमाई भी देगा।
- अगर आप blog बनाना नही जानते तो आप यहाँ से जाने : Blog Kaise Banaye
Blogging के द्वारा आज कई लोग घर बैठे-बैठे महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं। अगर आप भी Blogging से पैसे कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको इतने सरल और आसान तरीके से Blogging के बारे में बताएँगे, जिससे कि आप भी बहुत आसानी से अपना खुद का ब्लॉग बनाकर उससे अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।
Ways To Make Money From Blogging In Hindi
वैसे तो ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं पर जो सबसे बेस्ट है वो है Adsense. यह एक विस्वास्नीय ads plateform है जिससे हम अच्छी income कर सकते हैं। अगर adsense आपके लिए काफी नही है तो और भी कुछ तरीके हैं जिनसे हम ब्लॉग से अच्छी income कर सकते हैं।
1. Google Adsense Use Karke :
Google Adsense की मदद से हम ब्लॉग से अच्छी income कर सकते हैं Adsense पर ads create कर लें फिर ads को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर डाले दें जितने जादा ads पर click होंगे उतनी ही जादा मात्रा में आपकी income होगी।
Google Adsense पर account कैसे बनाये इसके बारे में यहाँ से जाने : Adsense Account Kaise Banaye
- Also Read : Adsense Par Ads Kaise Banaye
2. Affiliate Marketing Use Karke :
Affiliate marketing सबसे पुराने प्रकार के marketing में से एक है जिसमें आप किसी भी online product को किसी भी व्यक्ति को refer कराते हो और जब कोई व्यक्ति आपके आधार पर उस product को खरीद लेता है तो फिर आपको कुछ commission प्राप्त होता है।
- अगर आप Affiliate marketing के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ click करें : Aaffiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
3. Paid Post Apply Karke :
कुछ Website Owners आपके Website से Backlink लेने के लिए भी आपको Approach करते हैं जिसके लिए वह आपको Pay करते हैं। इस प्रकार आप Sponsored/Paid Post के Through भी अपनी Online Earning कर सकते हैं।
4. Infolink Ka Use Karke :
Infolinks Advertising Platfrom है, जो की Publisher & Advertiser दोनों के लिए Ad Solution Provide करता है। कुछ हद तक यह Adsense जैसा ही है। Google Adsense की तरह Infolinks में भी Target based ads Show करता है, जिससे CTR Increase होता है या click ज्यादे आते है।
Infolinks एक अकेला ऐसा Ad Network आर्गेनाइजेशन है, जिसमे आपको केवल Text Ads देखने को मिलेंगे। यह आपके Post के Text को ही Ads में बदल देता है।
5. Website Par Ads Space Sell Karke :
स्पेस sell करके पैसे कमाना सबसे बेस्ट तरीका है। इसमें आपको बस अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाना है। जब आपके ब्लॉग का Traffic बढ़ जायेगा तब लोग आपके ब्लॉग पर अपने ब्लॉग का बैनर या लिंक ऐड करवाने के पैसे देते हैं इस तरह आप अपने ब्लॉग पर Space sell करके पैसे कमा सकते हैं।
BuySellAds.com ये एक वेबसाइट है जिस पर Advertiser Or Publisher दोनों ही Account बना सकते हैं और Advertiser को जिस भी Publisher की Website अच्छी लगे वो उसे Select करके उस पर अपनी ads चला सकता है और पैसे कमा सकता है।
- इस वेबसाइट में Ads के Rate Publisher Decide करता है चाहे वो महीने, सप्ताह या साल के हिसाब से हो।
6. Product Sell Karke :
अब अगर आपकी कोई Company है या आप किसी भी प्रकार के Product की Manufacturing करते हैं तो आप Blog के Through अपने Product को Promote कर सकते हैं और उन्हें Worldwide Sell कर सकते हैं जिससे आपकी Earning हो जाती है।
7. Apni Website Par Ads Dalkar :
Website पर ads डाल कर हम बहुत पैसे कम सकते हैं ads दो types के होते हैं।
- 1. CPC Ads : ये ऐसे ads होते हैं जिन पर click करके हमें पैसा मिलता है उदहारण के लिए कोई भी यूजर हमारी website पे आया उसने CPC ads पर click किया तो हमें उस ads पर किये हुए click के पैसे मिलेंगे।
अगर CPC ads के बारे में नही जानते तो यहाँ से जाने : CPC Ads Kya hai Or ise Kaise Calculate kare
- 2. CPM Ads : ये ऐसे ads होते हैं जिन पर view के हिसाब से पैसे मिलते हैं अथार्त जितने ads site पर देखे जाते हैं उस हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं।
अगर CPM ads के बारे में भी नही जानते तो यहाँ से जाने : CPM Ads Kya Hai Aur Ise Kaise Calculate kare