friends अब हम बात करेंगे कि अपने channel को Google Adsene से कैसे connect करें | अगर हम अपने youtube account को adense से connect नहीं करते हैं तो फिर हम youtube से पैसे नहीं कमा सकते तो friends आज हम इस पोस्ट के जरिये आपको अपने youtube account को adsense से connect करने के बारे में पूरी जानकारी देंगे friends जो मैं steps आपको नीचे बताने जा रहा हूँ उनको easly follow करके अपने youtube account को adsense से जोड़ लें |
YouTube Channel को Google Adsense से कैसे Connect करें :-
सबसे पहले आप अपने youtube account में लॉग इन करें | उसके बाद right side में Channel पर Click करें | click करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा | जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है –
1- सबसे पहले Channel पर click करें |
2- फिर Monetisation पर click करें |
3- उसके बाद फिर Next पर click करें |
इतनी steps पूरे करने के बाद आपके सामने एक new window ओपन होगी जिसमें आपसे आपके youtube channel adsense से connect के बारे में पूछा जएगा जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है
1- अपनी langauge select करें |
2- Save And Continue बटन पर क्लिक करें |
इतने steps complete करने के बाद आपके सामने एक new window open होगी वो form की तरह होगी जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है | इस form में आपको अपनी right details fill करनी है |
1- सबसे पहले आपको इस कॉलम में आपको अपनी country select करनी है – India
2- अपना Time Zone select करें जैसे India का Time Zone है = (UTC +05:30)
3- अपना account type select करें जैसे अगर आप Business करना चाहते हैं तो Business select करें अगर आप अपने लिए account बनाना चाहते हैं तो Individual select करें |अगर आप business select करते हैं तो फिर इसके नीचे new कॉलम open हो जाएगा जिसमें आपको अपनी company का नाम डालना है |
4- अपना पूरा नाम डालना है | जैसे – Shivam Chaudhary
5- इन दो box में आपको अपना address डालना है |
6- अपनी city का नाम डालना है जिस city में आप रहते हो | जैसे -Hodal
7- अपना postal code add करें | जैसे – 121106
8- अपना State select करें | जैसे – Haryana
9- फिर से अपना full नाम डालें | जैसे – shivam chaudhary
10- अपना mobile number डालें | जैसे – 1234567890
11- अपनी email id डालें |
12- इन सभी options के बाद yes पर click करे दें |
13- फिर submit my Application पर क्लिक कर दें |
submit my Application पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक window ओपन होगी जिस पर adsense का एक massage show होगा जैसे की नीचे चित्र में दिखाया गया है |
ये red box के अन्दर जो adsense का massage show हो रहा है इसका मतलब है कि application submit हो चुकी है अब google आपके account को review करेगा | जब आपके account को google review कर लेगा तो तब वो आपके email address पर एक mail send करेगा कि आपका account approve हुआ या नहीं | approve होने में कुछ time भी लग सकता है |