hi friends, आज हम जानेंगें की अपनी वेबसाइट को analytics के साथ कैसे connect करें | friends अब आप ये सोच रहे होंगे की analytic क्या है इसका use kaise होता है तो friends आप इस article को पूरा पढ़ें |
Analytics Kya Hai :-
Analytics google की ही एक service है जिस पर हम अपना account बनाकर अपनी वेबसाइट को उस पर जोड़ कर अपनी वेबसाइट का traffic जान सकेंगे की हमारी वेबसाइट पर कितना traffic आ रहा है या एक दिन मैं कितने user हमारी website पर आ रहे हैं | एक दिन मैं कितने पेज view हो रहे हैं | वो user किस keyword से हमारी website पर आया | ऐसी बहुत सी बातें हम Analytics से जान सकते हैं |
Analytics Par Account Kaise Banayen Or Website se kaise connect kare :-
तो चलिए friends जानते हैं की Google Analytics pe account banakar Website se kaise connect kare कुछ easy steps के साथ |तो friends जिस ब्राउज़र में आप Analytic पर account बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप उस ब्राउज़र में अपना gamil id login कर लें |लॉग इन करने के बाद नीचे दिए हुए steps को follow करें –
सबसे पहले google Analytic की site पर जाएँ या फिर यहाँ click करें – Google Analytic
1- अब analytic पर click करें |
2- अब Sign Up For Free बटन पर click करें |
जब आप Sign Up For Free बटन पर click करोगे तो आपके सामने एक new window ओपन होगी जैसा की आपको नीचे चित्र में दिखाया गया है |
3- अब आप Sign Up बटन पर click करें |
अब आपके सामने एक new window ओपन होगी जिसमें एक form की तरह का पेज ओपन होगा उसमें आपको अपनी सभी सही details fill करनी है या भरनी है |
1- यहाँ पर आप जिसके लिए account बना रहे हो उसका नाम डालें – Pioneer blogger
2- अब यहाँ पर अपनी वेबसाइट का नाम डालें |
3- अब यहाँ पर आप अपनी वेबसाइट का url डालें |
4- अब यहाँ पर आप अपनी वेबसाइट का टॉपिक या cetegory select करें |
5- यहाँ पर आप अपनी country का time zone select करें |
6- अब इन सभी colums में right click कर दें |
7- अब Get Traking id पर click कर दें |
jab आप get traking code पर click करोगे तो आपके समाने एक new popup window ओपन होगी |जैसा की नीचे चित्र में दिखया गया है |
8- अब आप I Accept बटन पर click कर दें |
अब आपके सामने एक new पेज ओपन होगा जैसा की नीचे चित्र में दिखया गया है |जिसमें एक दो code होंगे वो दो code अलग अलग है अगर आप wordpress वेबसाइट use कर रहे तो तो उसके लिए code अलग है और और अगर आपका ब्लॉगर का ब्लॉग है तो उसके लिए code अलग है |
Blog में analytic का code कैसे डाले :-
तो सबसे पहले आप analytic से ब्लॉग वाला code कॉपी कर लें |और blogger.com पर जाकर ब्लॉग के desboard पर जाएँ और फिर नीचे दिए गये steps को follow करें |
1- setting बटन पर click करें |
2- फिर other पर click करें |
3- अब जो code आपने copy किया था use वहां पर डाल दें |
4- फिर save setting बटन पर click कर दें |
अब आपका ब्लॉग analytic से connect हो चूका है इस तरीके से हम अपने ब्लॉग को analytic से connect कर सकते हैं |
WordPress Site Ko Analytic Se kaise Connect kare :-
सबसे पहले आप wordpress वाले code को copy कर लें और अपने wordpress site पर login करके अपने deshboard पार आ जाएँ और नीचे दिए गये steps को follow करें |
1- अब आप Appearance पर click करें |
2- widget पर click करें |
3- text पर click करें |
4- अब यहाँ पर header right select करें |
5- फिर add widget पर click करें |
6- अब आपके सामने एक box ओपन होगा जिसमें आपको जिसमें एक तो title box होगा और दूसरा content का तो हमें content वाले box में वो code pest करना है जो analytic से copy किया था |
7- उसके बाद save बटन पर click कर दें
अब आपकी wordpress site analytic से connect हो चुकी है friends इस तरीके से आप अपनी वेबसाइट को easly analytic से connect कर सकते है |
friends अगर ये article आपको पसंद आता है तो आप इस पोस्ट को share जरूर करें अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो मुझे नीचे comment कर सकते हैं मैं आपकी पूरी शाहायता करूँगा |