hi friends, आज हम सीखेंगे की अपने Blogger Post के Title को SEO Friendly कैसे बनायें क्यूंकि की post publish करने के बाद google मैं उस पोस्ट की अच्छी ranking दिलानी होती है और अच्छी ranking तब आएगी जब हमारा पोस्ट title SEO Friendly बनेगा |
जब पोस्ट को publish कर देते हैं तो google में blog का title आता है पोस्ट का नहीं और आना चाहिए post का | अगर post में post का ही title आता है तो हमारी post google मैं अच्छी ranking करेगी |
How To Make SEO Friendly Title Of Blogger Post In Hindi :-
सबसे पहले आप अपने blogger पर लॉग इन करके blogger के dasboard पर जाएँ और नीचे दिए गये steps को follow करें –
1- Left Sidebar में theme बटन पर click करें |
2- अब Edit Html बटन पर click करें |
अब आपके सामने एक new window ओपन होगी जिसमें code box होगा उसमें आपको एक code डालना होगा –
अब आप नीचे से इस code को copy कर लें
<data:blog.pageTitle/>
अब इस code को कॉपी करने के बाद नीचे दिए steps को follow करें
3- अब code box वाले पेज पर Ctrl + F बटन दाबयें अब आपके सामने एक search box ओपन हो जाएगा और उस सर्च box मैं इस code को डाल दें जब आप इस code को search box मैं डालेंगे तो वो code code box में highlight हो जाएगा जैसा की नीचे चित्र मैं दिखाया गया है |
अब इस code को यहाँ से कॉपी कर लें
<b:if cond='data:blog.pageType == "index"'> <title><data:blog.title/></title> <b:else/> <title><data:blog.pageName/></title> </b:if>
4- अब नीचे दिए हुए code को copy करें और उस highlight को code को select कर लें और नीचे दिए हुए code को उस box में pest कर दें अथार्त पहले वाले code को दुसरे वाले code से replace कर दें |
5- अब save theme बटन पर click कर दें |
friends अब आप सीख चुके हैं की अपने Blogger Post के Title को SEO Friendly कैसे बनायें |
friends अगर ये article आपको पसंद आता है तो आप इस पोस्ट को share जरूर करें अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो मुझे नीचे comment कर सकते हैं मैं आपकी पूरी शाहायता करूँगा |