hi friends, आज हम इस लेख में आपको बताएँगे की अपने adsense account को dissaprove होने से कैसे बचा सकते हैं| अगर आपकी adsense से अच्छी earning हो रही है तो उसको safe रखना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर एक बार adsense account dissaprove हो गया तो आपकी earning का ये रास्ता बंद हो जाएगा वैसे तो बहुत से जरिये हैं पैसे कमाने के पर adsense से अच्छा कोई नहीं है इसलिए जितना हो सके adsense account को safe रखें जिससे की आपका adsense account dissaprove होने से बच जाए ताकि आपकी adsense से अच्छी income होती रहे- चलिए जानते हैं की adsense को dissaprove होने से कैसे बचाएं-
1. Adsense Privacy & Policy Ko Follow Kare:
कुछ नये blogger होते हैं जो कि अपने adsense account को approve तो करा लेते हैं but वो adsense की Privacy & Policy को अच्छे से follow नही करते हैं जिससे की वो कोई न कोई Adsense Privacy & Policy के रूल को तोड़ देते हैं जिससे की फिर उनका account dissaprove हो सकता है इसलिए हम आपसे अनुरोध करेंगे की आप adsense की Privacy & Policy को अच्छे से read करें ताकि आप अपने adsense account को dissaprove होने से बचा सकें|
2. Ads placement:-
कुछ blogger होते हैं जो adsense से अच्छी income के लिए अपनी site पर बहुत ads लगा देते हैं या फिर ऐसी जगह लगा देते हैं जिससे की user न चाहते हुए भी उस पर click करे और ऐसी ads create करना जो site के color से मिलती जुलती हो तो इन कारणों से भी google adsense account को dissaprove कर सकता है|
3. click Own Ads:
कुछ new blogger होते हैं जिन्हें पैसे कमाने का बहुत लालच होता है और वो खुद ही आपनी ads पर click करते रहते हैं या फिर अपने friends को कह कर click करवाते रहते हैं वो लोग समझते हैं कि google को इस बारे में कुछ पता नही होता but friends मैं आपको बता दूँ की google के पास इतनी बड़ी technology है की अगर आप खुद ही या अपने friends से कह कर click करवाते हैं तो google को तुरंत पता चल जाता है कि ये click कैसे हुई है किसी से कह कर करवाई गयी है या फिर किसी ने click की है अगर fake click है तो google आपके adsense account को dissaprove कर सकता है इसलिए अपनी ads पर भूलकर भी click न करें और न ही कराएँ|
4. Copyright content:
अगर आपका content Copyright है अथार्त आपने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट दुसरे वेबसाइट से copy करके बनायीं हैं तो google आपके adsense account को dissaprove कर सकता है और वेबसाइट को भी बंद कर सकता है इसलिए दुसरे की वेबसाइट से कॉपी करना adsense rule के खिलाफ है| इसलिए कभी भी हमको अपनी वेबसाइट पर copyright content नही डालना चाहिए|
5. Other Advertising Program Use Karane Se:
बहुत से blogger ज्यादा पैसे कमाने के लालच में दुसरे Advertising Program को use कर लेते हैं जिससे google उनके adsense account को dissaprove कर देता है| friends कभी भी Advertising के दो प्रोग्राम use करने नही चाहिए अगर आप adsense को use कर रहे हो तो adsense को ही use करें adsense के साथ किसी दुसरे Advertising Program की ads न डालें|
6. Adult Content Se:
हम आपको बता दें की adsense Adult content के खिलाप बहुत ही सख्त होता है इसलिए हमको कभी भी adsense वाली site पर adult content नही डालना चाहिए| कुछ blogger होते हैं जो पहले अच्छे content से अपने adsense account को approve करा लेते हैं और approve हो जाने के बाद उसमें adult content डालने लगते हैं जिससे की google फिर उनके adsense account को disapprove कर देता है|
7. Paid Traffic :
यदि आप अपने Adsense enabled वेबसाइट के लिए traffic buy कर रहे है तो यह भी Adsense TOS के खिलाफ है .मैं आपको सलाह दूंगा की आप Google के Adsense landing page Quality guidelines को पढ़ें जिसमें आप को प्रचुर मात्रा में idea मिल जायेगा की गूगल क्या – क्या expect करता है आपके पेज से|