किडनी (गुर्दे) में दर्द क्या है-(Kidney Pain In Hindi) :
आपने अक्सर सुना होगा कि लोग कहते हैं कि उसके पेट में या कमर में दर्द हो रहा है तो उसे किडनी में दर्द की समस्या भी हो सकती है लेकिन ऐसा क्यूँ होता है ये किसी को पता नहीं होता कि यह क्यों होता है। किडनी हमारे शरीर में निचली पसलियों के निचे पीट के पीछे स्थित होते हैं।
रीढ़ की हड्डी के दोनों तरफ एक-एक गुर्दा होता है। किडनी का कार्य हमारे शरीर से ज्यादा तरल पदार्थों और अनावश्यक उत्पादों को निकालना है। किडनी में दर्द तब होता है जब उसमें क्षारीय तत्व बढ़ जाते हैं और उसमें सूजन आ जाती है जिसकी वजह से किडनी में दर्द होने लगता है। यह दर्द आपकी पीठ में महसूस होता है। यह अन्य क्षेत्रों में भी फैल सकता है।
किडनी में दर्द के कारण-(Kidney Pain Causes In Hindi) :
1. चोट के कारण : अक्सर देखा जाता है कि किसी की लापरवाही की वजह से या गलत कानूनों की वजह से होने वाली दुर्घटना से लोगों को चोट लग जाती है लेकिन कभी-कभी लोगों को किडनी में चोट लग जाती है जिसकी वजह से उन्हें किडनी में असहनीय दर्द होता है।
2. पथरी के कारण : जब किसी व्यक्ति को किडनी में या किडनी में पथरी हो जाती है तो उसकी किडनी में दर्द और सूजन की समस्या हो जाती है जो किडनी विकारों में हो सकता है।
3. सूजन के कारण : जब किसी व्यक्ति के किडनी में संक्रमण या इंफेक्शन की वजह से कभी-कभी सूजन भी आ जाती है जिसकी वजह से बहुत दर्द का सामना करना पड़ता है।
4. मूत्र पथ संक्रमण के कारण : जब किसी व्यक्ति को यौन संबंध या किसी और वजह से मूत्र मार्ग में संक्रमण हो जाता है तब भी व्यक्ति के किडनी में दर्द की समस्या हो जाती है।
5. थक्के जमने के कारण : जब किसी व्यक्ति की गुर्दा की नसों में खून के थक्के जमने लगते हैं तब उसकी नसें धीरे-धीरे काम करती हैं जिसकी वजह से भी व्यक्ति के किडनी में दर्द की समस्या हो जाती है।
6. किडनी से खून बहने से : जब किसी व्यक्ति को चोट लगने या किसी और वजह से किडनी से खून बहने लगता है तब व्यक्ति को उसके किडनी में असहनीय पीड़ा होती है।
किडनी में दर्द के लक्षण-(Kidney Pain Symptoms In Hindi)
1. कमर दर्द : जब किसी व्यक्ति को किडनी में दर्द होने की समस्या हो जाती है तो उस व्यक्ति को पेट में दर्द के साथ-साथ कमर में भी दर्द होने की समस्या हो जाती है।
2. बुखार आना : जिस व्यक्ति को किडनी में दर्द होने की समस्या हो जाती है उस व्यक्ति को ठंड लगने लगती है और कभी-कभी तो ठंड लगने की वजह से रोगी को बुखार भी आ जाता है।
3. उल्टियाँ होना : रोगी को ठंड लगने लगती है लेकिन कभी-कभी रोगी का जी मिचलाने लगता है और उसको बैचेनी भी होने लगती है और कभी-कभी उसे उल्टियाँ भी होने लगती हैं।
4. चेहरे का रंग बदलना : रोगी को उल्टियाँ होने लगती है और उसके पेट में इतना दर्द होता है कि उसको कमजोरी होने लगती है जिसकी वजह से रोगी के शरीर और चेहरे का रंग बदलकर पीला हो जाता है।
5. पेशाब में रुकावट : जब किसी व्यक्ति को किडनी में कुछ खराबी आ जाती है तो उससे रोगी को मूत्र में रुकावट आ जाती है।
6. मूत्र के साथ खून आना : कभी-कभी ऐसा होता है कि रोगी को मूत्र आने के साथ-साथ मूत्र में खून आने की समस्या का सामना भी करना पड़ जाता है।
किडनी में दर्द का इलाज-(Kidney Pain Treatment In Hindi)
1. त्रिफला के सेवन से किडनी के दर्द का इलाज :
जिन लोगों को किसी वजह से किडनी में दर्द की समस्या हो गई है उन्हें त्रिफला चूर्ण का सेवन करना चाहिए। आप त्रिफला चूर्ण को एक बड़ी चम्मच की मात्रा में रात के समय सोने से पहले हल्के गर्म पानी के साथ लें। ऐसा करके कुछ ही दिनों में किडनी की सूजन से छुटकारा पाया जा सकता है।
2. अंगूर की बेल के सेवन से किडनी के दर्द का इलाज :
अगर आप किडनी में दर्द की समस्या से परेशान हो चुके हैं तो आप अंगूर की बेल का सेवन कर सकते हैं। आप थोड़ी सी अंगूर के बेल के पत्ते लेकर उन्हें पीस लें और छान लें। अब इसमें थोडा सा सेंधा नमक मिलाकर सेवन करें इससे आपकी किडनी में दर्द की समस्या ठीक हो जाएगी।
3. तुलसी के सेवन से किडनी के दर्द का इलाज :
अगर आपको किडनी में दर्द की समस्या है तो आप तुलसी की पत्तियां, अजवाइन को समान मात्रा में लें और सेंधा नमक अजवाइन की आधी मात्रा में लेकर इन सबी को छाया में सुखा लें।
अब इन सभी को पीसकर चूर्ण बना लें और इस चूर्ण का सेवन दिन में दो बार करें। इसके सेवन से आपकी किडनी की समस्या बिलकुल ठीक हो जाएगी लेकिन इसका सेवन दिन में एक बार ही सेवन करने से दर्द खत्म हो जाएगा अगर न हो तो दूसरी खुराक लेनी चाहिए।
4. खीरे के सेवन से किडनी के दर्द का इलाज :
अगर किसी व्यक्ति को किडनी में सुजन की वजह से किडनी में दर्द की समस्या हो गई है तो आप उस व्यक्ति को खीरे का नियमित रूप से सेवन करने के लिए दे सकते हैं क्योंकि खीरा में लीवर और किडनी को ठीक रखने के गुण पाए जाते हैं।
5. तरबूज के सेवन से किडनी के दर्द का इलाज :
अगर आप किडनी में दर्द की समस्या से प्रेषण हो गए हैं तो तरबूज का सेवन कर सकते हैं। आप तरबूज और आलू का रस मिला लें और इसका सेवन दिन में दो बार करें इससे आपकी किडनी की समस्या भी ठीक हो जाएगी।
6. लौकी के सेवन से किडनी के दर्द का इलाज :
अगर आपको किडनी में दर्द हो रहा है और दर्द के साथ सूजन भी आ गई है तो इससे बहुत से रोग हो सकते हैं जिनमें आप लौकी का सेवन कर सकते हैं क्योंकि लौकी में पोटैशियम श्रेष्ठ मात्रा में पाया जाता है जो किडनी के दर्द में बहुत फायदेमंद होता है और पेशाब के खुलकर आने में भी मदद करता है।
किडनी में दर्द पर क्या खाएं-(Eat In Kidney Pain In Hindi) :
- जिन लोगों को किसी वजह से किडनी में दर्द की समस्या हो जाती है उन्हें त्रिफला, पुनर्नवा, अंगूर की बेल, सेंधा नमक, तुलसी, अजवाइन, जौ, करेला, परवल, नारियल पानी, लौकी, खीरा, तरबूज, आंवला, गन्ने का रस, जामुन, तरबूज आदि का सेवन करना चाहिए।
किडनी में दर्द पर क्या न खाएं-(Do Not Eat In Kidney Pain In Hindi)
- जिन लोगों को किडनी में दर्द की समस्या हो जाती है उन्हें नमक, मांस, मछली, अंडा, तंबाकू, बीडी-सिगरेट, शराब, दही, टमाटर, नींबू आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।