1. स्वच्छ भारत अभियान को सरकार द्वारा देश की स्वच्छता के प्रतीक के रूप में शुरू किया गया है क्योंकि स्वच्छ भारत का सपना महात्मा गाँधी जी ने देखा था।
2. अपने सपने के संदर्भ में गाँधी जी ने कहा कि स्वच्छता स्वतंत्रता से ज्यादा जरूरी है और स्वच्छता ही स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन का एक अनिवार्य भाग है इसके अतिरिक्त महात्मा गाँधी जी अपने समय में देश की गरीबी और गंदगी से अच्छी तरह अवगत थे इसीलिए उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए बहुत से प्रयास किये लेकिन वो उसमें सफल न हो सके।
3. भारत में बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जिनके घरों में शौचालय हैं इसलिए इस अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार ने सभी लोगों से निवेदन किया कि वे अपने आस-पास की और दूसरी जगहों की सफाई के लिए साल में सिर्फ 100 घंटों के लिए अपना योगदान दे।
4. अगर हम स्वच्छ और सुंदर माहौल में न रहें तो हमें गंदगी से अनेक प्रकार की बिमारियों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके लिए हम खुद जिम्मेदार होते हैं।
5. बहुत से लोग यही सोचते हैं कि अपने घर और आस-पास की सफाई रखें लेकिन सफाई करने के बाद कूड़े-कचरे को इधर-उधर फेंक देते हैं जिसे कूड़े में डालकर सफाई की जा सकती है जिससे इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है।
6. स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रीय मुहिम है जो भारत सरकार द्वारा स्थापित की गयी है जिसके तहत 4041 सांविधिक नगरों के सडक, पैदल मार्ग और अन्य कई स्थान आते हैं।
7. स्वच्छ भारत अभियान एक बहुत ही बड़ा आंदोलन है जिसके तहत संपूर्ण भारत को साल 2019 तक पूरी तरह से स्वच्छ बनाना है।
8. भारत में स्वस्थ और सुखी जीवन के लिए महात्मा गाँधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को आगे बढ़ाकर स्वच्छ भारत अभियान को चलाया गया है।
9. स्वच्छ भारत अभियान को 2 अक्टूबर, 2014 को महात्मा गाँधी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर शुरू किया गया था और 2 अक्टूबर, 2019 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य भी रखा गया था।
10. भारत सरकार द्वारा शहरी विकास, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के तहत इस अभियान को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लागू किया गया है जिसमें स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई व्यवस्था की समस्या का समाधान निकालने के साथ-साथ सभी को स्वच्छता की सुविधा के निर्माण द्वारा पूरे भारत में मल प्रबंधन करना है।
11. भौतिक, मानसिक, सामाजिक और बौद्धिक कल्याण के लिए भारत के लोगों में इसका एहसास होना बहुत ही जरूरी है जिसके लिए भारत के प्रत्येक घर में शौचालय होना बहुत ही जरूरी है और खुले में शौच करने की प्रवृति को बंद किया जाना भी बहुत जरूरी है।
12. अस्वास्थ्यकर शौचालयों को पानी से बहने वाले शौचालयों में, हाथ से की जाने वाली सफाई व्यवस्था को खत्म करने, नगर के कचरे का पुनर्चक्रण और दुबारा इस्तेमाल, सुरक्षित समापन, वैज्ञानिक तरीके से मल प्रबंधन को लागू करना चाहिए।
13. जो लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं उन लोगों में वैश्विक जागरूकता का निर्माण करने के लिए और सामान्य लोगों को स्वास्थ्य से जोड़ने के लिए इसे चलाना बहुत अधिक जरूरी है।
14. पूरे भारत में साफ-सफाई की सुविधा को विकसित करने के लिए निजी क्षेत्रों की हिस्सेदारी बढ़ाना जरूरी है क्योंकि भारत को स्वच्छ और हरियाली युक्त बनाने के लिए यह बहुत आवश्यक है।
15. शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान का लक्ष्य हर नगर में पहुँचाने के लिए लगभग सभी 1.04 करोड़ घरों में शौचालय, 2.5 लाख सार्वजनिक शौचालय और 2.4 लाख सामुदायिक शौचालय उपलब्ध कराना है।
(Also Read : Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi , Swachh Bharat Abhiyan Essay For All Classes In Hindi)
16. पूरे भारत के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को पांच वर्षों के अंदर अथार्त साल 2014 से साल 2019 तक पूरा करने की योजना है।
17. स्वच्छ भारत अभियान के द्वारा शहरी क्षेत्रों में खुले में शौच की प्रवृति को जड़ से हटाना, अस्वास्थ्यकर शौचालयों को पानी से बहाने वाले शौचालयों में परिवर्तित करना, खुले हाथों से साफ-सफाई की प्रवृति को हटाना, लोगों की सोच में परिवर्तन लाना और ठोस कचरे का प्रबंधन करना आदि लक्ष्य रखे गए हैं।
18. ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने के लिए इससे पहले भारतीय सरकार के द्वारा निर्मल भारत अभियान की स्थापना की गई थी लेकिन अब इसका पुनर्गठन स्वच्छ भारत अभियान के रूप में किया गया है।
19. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को खुले में शौच करने की मजबूरी से रोकना जिसे पूरा करने के लिए सरकार ने 11 करोड़, 11 लाख शौचालयों के निर्माण के लिए एक लाख करोड़ रुपए की राशी को खर्च करने की योजना बनाई है।
20. सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के द्वारा कचरे को जैविक खाद और इस्तेमाल करने लायक ऊर्जा में परिवर्तित करने की योजना भी बनाई है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए इसे चलाया गया है।
21. स्वच्छ भारत अभियान के दौरान साफ-सफाई की जरूरी सुविधाओं को लगातार उपलब्ध कराने के लिए पंचायती राज संस्थान, समुदाय आदि को प्रेरित करते रहना चाहिए और साफ-सफाई और पारिस्थितिक सुरक्षा को प्रोत्साहित करना चाहिए।
22. स्वच्छ भारत अभियान के तहत 25 सितम्बर, 2014 से 31 अक्टूबर, 2014 तक केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय संगठन जहाँ कई सारे स्वच्छता क्रियाकलाप आयोजित किये गये हैं जैसे विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा, इससे संबंधित महात्मा गाँधी की शिक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य विज्ञान के विषय पर चर्चा, स्वच्छता क्रियाकलाप आदि में समुचित सफाई करना है।
23. स्वच्छ भारत अभियान के द्वारा स्कूल क्षेत्र में सफाई, महान व्यक्तियों के योगदान पर भाषण, निबंध लेखन प्रतियोगिता, कला, फिल्म, चर्चा, चित्रकारी, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर नाटक मंचन किया जाता है।
24. स्वच्छ भारत अभियान के लिए बहुत से नारों का प्रयोग किया जाता है जैसे – “जागो युवा जागो स्वच्छ भारत है तुम्हारा अधिकार, लेकिन उठाओ पहले कर्तव्य का भार।”
25. 2019 तक भारत को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान एक बहुत ही अच्छा कदम है क्योंकि अगर भारत की जनता द्वारा प्रभावी रूप से इसका अनुसरण किया गया तो आने वाले समय में स्वच्छ भारत अभियान से सारा देश भगवान का निवास स्थल बन जायेगा।
26. सभी लोगों को अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाकर, एक स्वस्थ देश और स्वस्थ समाज का निर्माण करना चाहिए ताकि उसके नागरिक स्वस्थ रहें और हर व्यवसाय में स्वच्छता हो ऐसा करके हम भारत देश को भी अन्य देशों की तरह स्वच्छता में आगे बढ़ सके।