WordPress एक Open Source Website बनाने का Tool है जिसे मैट मुलेनवेग ने, 20 वर्ष की उम्र में ही इसे बनाया था। इन्होनें वर्डप्रेस को 27 May 2003 में Open Source के रूप में लॉन्च कर दिया गया था जो आज दुनिया का सबसे Popular Open Source Website बनाने का Tool है अथार्त WordPress एक Content Management System (CMS) है। जिसको MySQL और PHP की help से बनाया गया है।
Types of WordPress Hindi :
WordPress.Com :
WordPress.Com पर हम फ्री में Website बना सकते हैं जैसे हम Blogger.Com पर फ्री में Blog बनाते हैं बिलकुल ऐसे ही हम WordPress.Com पर फ्री में Website बना सकते हैं इसमें आपको Domain खरीदने की जरुरत नही होती है।
- Blogger.Com पर Free में Blog कैसे बनाए जाने यहाँ से – Free Me Blog Kaise Banaye
Blogger.Com और WordPress.Com दोनों पर Blog बनाने के लिए आपको Web Hosting और Domain की जरूरत नही पढ़ती है परंतु Blogger.com पर काम करने के लिए आपको Computer Language की आवश्यकता होती है और वही WordPress.Com पर आपको Limited Feature दिये जाते है।
- अगर आप जानना चाहते हैं की WordPress पर फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये तो यहाँ से जाने – WordPress Par Free Me Website Kaise Banaye
WordPress.Org
WordPress.org पर Paid और Professional Website बनायी जाती है क्योकि इस पर website बनाने के लिए आपको Web Hosting और Domain ख़रीदना पढ़ता है उसके बाद ही आप इस पर काम कर सकते है।
क्या आप जानते हैं : Domain Kya Hai Aur Domain Kaise Purchase Kare
Web Hosting में Content जैसे Blog Post, Photo और Video आदि Store होता है और Domain Website का Website या Blog का Address होता है जैसे Google.com, Facebook.Com, Youtube.Com Etc.
WordPress Use Karne Ke Benefits :
- आप इसमें एक Professional Website या Blog बनाना सकते है।
- WordPress पर आप ज्यादा एडिटिंग कर सकते हैं।
- आप इसमें बिना किसी Coding के काम कर सकते है।
- WordPress SEO Friendly प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से यह जल्दी से जल्दी Google की रैंकिंग में लाने में मदद करता है।
- WordPress पूरी तरह से Secure होता है।
- इसमे आपको Unlimited Themes मिलती है जिससे आप अपनी Website और Blog का Design आसानी से बदल सकते है।
- ऐसे ही इसमें Unlimited Plugins होते हैं जिन्हें हम आसानी Use कर सकते है जैसे अगर हमको Blog पर Share Button लगाने है तो हमको सिर्फ Plugin Download करना पड़ेगा।