भूमिका : स्वच्छ भारत अभियान को सरकार द्वारा देश की स्वच्छता के प्रतीक के रूप में शुरू किया गया है। स्वच्छ भारत का सपना महात्मा गाँधी जी ने देखा था। अपने सपने के सन्दर्भ में गाँधी ने कहा कि स्वच्छता स्वतंत्रता से ज्यादा जरूरी है और स्वच्छता ही स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन का एक अनिवार्य भाग है।
To Read In Full Details : Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi
स्वच्छता अभियान : स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रीय मुहिम है जो भारत सरकार द्वारा स्थापित की गयी है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत 4041 सांविधिक नगरों के सडक , पैदल मार्ग और अन्य कई स्थान आते हैं। यह एक बहुत ही बड़ा आन्दोलन है जिसके तहत भारत को 2019 तक पूरी तरह से स्वच्छ बनाना है।
स्वच्छता अभियान की आवश्यकता : इस उद्देश्य की प्राप्ति तक भारत में स्वच्छता अभियान की कार्यवाई लगातार चलती रहनी चाहिए। भौतिक, मानसिक, सामाजिक और बौद्धिक कल्याण के लिए भारत के लोगों में इसका एहसास होना बहुत ही जरूरी है।बहुत जरूरी है। इसमें काम करने वाले लोगों के द्वारा स्थानीय स्तर पर कचरे के निष्पादन का नियंत्रण करना और खाका तैयार करने में मदद करना जरूरी है।
स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान : स्वच्छ भारत अभियान केन्द्रिय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा चलाया गया है और इसका उद्देश्य स्कूलों में भी स्वच्छता लाना है। इस अभियान के तहत 25 सितम्बर 2014 से 31 अक्टूबर 2014 तक केन्द्रिय विद्यालय और नवोदय विद्यालय संगठन जहाँ कई सारे स्वच्छता क्रियाकलाप आयोजित किये गये हैं जैसे विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा, इससे संबंधित महात्मा गाँधी की शिक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य विज्ञान के विषय पर चर्चा, स्वच्छता क्रियाकलाप आदि।
स्वच्छ भारत अभियान पर नारे :
स्वच्छ भारत अभियान के लिए बहुत से नारों का प्रयोग किया जाता है।
- जागो युवा जागो स्वच्छ भारत हैं तुम्हारा अधिकार, लेकिन उठाओ पहले कर्तव्य का भार।
- सीमा पर लड़ना ही नहीं है देशभक्ति का नाम, स्वच्छ बने देश करो ऐसा काम।
- कदम से कदम मिलाओ स्वच्छता की तरफ हाथ बढाओ।
- क्या दोगे आने वाले को ? पूर्वजों से तुम्हे स्वतंत्र आसमान मिला न करो कोई बड़ा वादा बस दो स्वच्छ आसमा की छाया।
- युवा शक्ति है सब पे भारी , उठाओ झाड़ू गंदगी बाहर करो सारी।
- स्वच्छता ही है देश का सौन्दर्य , जिसे लाना है हमारा कर्तव्य।
- एक कदम स्वच्छता की ओर।
- एक नया सवेरा लायेंगे , पूरे भारत को स्वच्छ और सुंदर बनायेंगे।
- देश भी साफ हो , जिसमे सबका साथ हो।
- अब सबकी बस एक ही पुकार , स्वच्छ भारत हो यार।
उपसंहार : 2019 तक भारत को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान एक बहुत ही अच्छा कदम है। हमें भी अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाकर, एक स्वस्थ देश और स्वस्थ समाज का निर्माण करना चाहिए ताकि उसके नागरिक स्वस्थ रहें और हर व्यवसाय में स्वच्छता हो।