Domain Name Kya Hai :
Domain को DNS भी कहा जाता है जिसका पूरा नाम Domain Naming System है। Domain Name एक Web Address है जिसकी साहयता से हम Particular Website पर जा सकते हैं। सरल शब्दों में कहें तो ये Domain एक नाम होता है जिससे हमारी Website की पहचान होती है।
Domain काम कैसे करता है :
हर कोई Website किसी न किसी Server पर डली हुई होती है और उस Server पर Domain Name IP Address को Point करता है और किसी भी वेबसाइट पर जाने के लिए IP Address का Use होता है।
फिर जब भी आप Url Box में किसी भी site का Domain Name Add करते हो तो तभी वो आपके Domain Name की मदद से आपके Server के IP को Point करता है फिर जिससे आप उस वेबसाइट को देख पाते हो तो इस तरीके से Domain काम करता है।
1-http: HTTP एक प्रोटोकॉल है जिसे हम Hyper Text Transfer Protocol कहते है। इसका प्रयोग ब्राउज़र तथा सर्वर के मध्य कम्युनिकेशन के लिए होता है।
2-WWW: यह Server का नाम है।
3-Hindimeaning.Com: यह Domain Name है।
Types of Domain Name In Hindi :
वैसे तो Domain कई प्रकार का होता है पर इसके Mostly 3 Types बहुत Important हैं जो Mostly बहुत Use होते हैं :
1. TLD – Top Level Domains :
Top Level Domain Name के Through आप Easily High Ranking पा सकते है और Globe Search Engines Top level Domain को ही ज्यादा Important देते है।
- .com (For Commercial Website)
- .org (For Organization Website)
- .gov (For Government Website)
- .net (For Network Website)
- .edu (For Education Website)
- .name (For Name Website)
- .biz (For Business Website)
- .info (For Information Website)
2. ccTLD – Country Code Top Level Domains :
इस तरीके के Domains का Use किसी Particular Country की Audience को Target करने के लिए किया जाता है। Country Code Top Level Domain हर देश के लिए अलग होता है।
- .in (For India Country)
- .us (For United State)
- .uk (For United Kingdom)
- .cn (For China)
- .ru (For Russia)
- .br (For Brazil)
3. Sub Domain :
Sub Domain, Main Domain का ही एक Part होता है जो Main Domain से फ्री में ही बनाया जाता है किसी भी Main Domain से बहुत Sub Domain बनाये जा सकते हैं। उदहारण के लिए Google.Com domain के भी बहुत से Sub Domain हैं जैसे –
- Support.Google.Com
- Scholar.Google.Com
- Earth.Google.Com
Domain Kaha Se Kharide :
वैसे तो Domain Provides करने की बहुत Website हैं लेकिन निचे आपको Main Site बताई गयी हैं जो Domain Provides करती है :
ये कुछ Website जिन पर Visit करके आप Domain Purchase कर सकते हो।
Good Domain Kharidane Ki Kuch Tips :
- किसी और दुसरे Domain से मिलता जुलता Domain न खरीदें।
- Short Domain का ही चुनाव करें जिससे आसानी से याद रखा जा सके।
- Domain ऐसा होना चाहिए जिसे लिखने व् बोलने में आसनी हो।
- Top Domain का Use अधिक करना चाहिए।
- Domain Name में कोई नंबर Use ना करें।
GoDaddy Se Domain kaise Kharide :
GoDaddy से Domain purchase करना बहुत ही आसन है domain purchase करने के लिए निचे दिए हुए Steps को Follow करें :
सबसे पहले आप GoDaddy.Com Website पर जाएँ।
- अब Search Box में आप कोई भी Domain Search कीजिये जैसे में करता हूँ : FollowMyTips.com
- अब आप Search Domain पर Click करें।
Box में आपको Domain का रेट बताया गया है जैसे जो Domain हमने Select किया था Followmytips.Com ये 199rs For The First Year With a 2 Year Registration.
3. अब Add to Cart button पर click करें।
- पहले point में आपको प्लान select करना पड़ता है जैसे Privacy Protection, Privacy Business Protection को select करोगे तो Goddady आपके Privacy और Business Protect करता है जिसका वो charge लेता है जैसा की निचे image में दिखाया गया है।
- दूसरा point Hosting provide करने के लिए होता है।
- तीसरा पॉइंट Business Email के लिए होता है।