पेशाब में दर्द या जलन क्या है-Painful Urination (Dysuria) In Hindi
मूत्रत्याग करते समय जब नली में जलन या दर्द होता है जो स्थिति गर्मियों में बहुत अधिक देखी जाती है। इसे अंग्रेजी में डिस्यूरिया कहा जाता है। पेशाब में जलन होना बहुत ही आम बात होती है लेकिन कई लोग इसे नजर अंदाज कर जाते हैं।
कभी-कभी तो यह थोड़े समय के लिए होती है लेकिन कभी-कभी यह महीने तक चल जाती है। यह बीमारी किसी को भी हो सकती है। जब कोई व्यक्ति बहुत अधिक गरम और अम्लीय वस्तुओं का सेवन करता है तो उस व्यक्ति के पेशाब में जलन होने लगती है।
पेशाब में दर्द और जलन के कारण-Painful Urination (Dysuria) Causes In Hindi
1. संक्रमण से : बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कसी-न-किसी वजह से मूत्र पथ में संक्रमण हो जाता है जिसे डिस्यूरिया के नाम से जाना जाता है। तब व्यक्ति को मूत्र करने में दर्द और जलन का अनुभव होता है।
2. चोट लगने से : जब किसी व्यक्ति को उसके मूत्र से जुड़े भागों या मूत्राशय में चोट लगती है तब भी हो सकता है कि इस चोट की वजह से उसके पेशाब में दर्द और जलन का अनुभव हो।
3. पेशाब में रुकावट से : जब किसी पुरुष की पौरुष ग्रंथि बढती है या उस व्यक्ति का मूत्र मार्ग संकुचित हो जाता है तब रोगी को पेशाब में दर्द या जलन की समस्या हो सकती है क्योंकि इसमें उसके मूत्राशय पर प्रभाव पड़ता है।
4. पथरी के कारण : आपने अक्सर देखा होगा कि जिस व्यक्ति को मूत्राशय में पथरी की समस्या होती है तो उसे पेशाब करने में दर्द और जलन का सामना करना पड़ता है क्योंकि उसकी मूत्राशय की पथरी खिसककर कभी-अभी मूत्र मार्ग में आ जाती है या मूत्र मार्ग की नली में चली जाती है जिसकी वजह से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
5. मधुमेह से : अगर किसी व्यक्ति को पहले से ही मधुमेह की समस्या है तो उसे बहुत सी दवाईयों और चीजों का सेवन करना पड़ता है जिसका प्रभाव हमारे मूत्राशय या ब्लैडर पर पड़ता है जिसकी वजह से भी पेशाब में जलन या दर्द की समस्या हो सकती है।
6. डिहाइड्रेशन से : जब किसी व्यक्ति को डीहाइड्रेशन की समस्या रहती है तब उस व्यक्ति को बहुत ही परेशानियों से गुजरना पड़ता है जिसकी वजह से भी रोगी को मूत्र में जलन या दर्द का अनुभव हो सकता है।
7. अल्सर से : जब किसी व्यक्ति को पेप्टिक अल्सर की समस्या होती है तो उसे उल्टियाँ आना, पेट दर्द होना और भी बहुत सी समस्याएं होती हैं जिसकी वजह से भी व्यक्ति को पेशाब में जलन की समस्या हो सकती है।
8. कुपोषण से : जब कोई बच्चा हो या बड़ा दूषित भोजन का सेवन कर लेता है तो वह कुपोषण का शिकार हो जाता है जिसकी वजह से भी पेशाब में जलन या दर्द जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं।
पेशाब में दर्द और जलन के लक्षण-Painful Urination (Dysuria) Symptoms In Hindi
1. बुखार आना : अगर किसी व्यक्ति को पेशाब में दर्द या जलन होने की समस्या हो जाती है तो उसे बुखार आ जाता है।
2. खुनी पेशाब आना : अगर किसी व्यक्ति को बहुत अधिक दुर्गंध वाला मूत्र आता है या मूत्र के साथ खून आता है तो हो सकता है कि व्यक्ति को पेशाब में दर्द और जलन की समस्या भी हो सकती है।
3. पेट दर्द होना : र्प्गी को पेट के निचले हिस्से में दर्द होने के साथ-साथ जांघ के अंदरूनी हिस्सों में भी बहुत अधिक दर्द होता है।
4. उल्टियाँ होना : रोगी का जी मिचलाने लगता है और उसे बैचेनी भी होती है जिसकी वजह से उसे उल्टियाँ भी हो जाती हैं।
5. दस्त होना : जब रोगी को पेशाब में दर्द या जलन की समस्या हो जाती है तो उसके पाचन तंत्र में गडबडी हो जाती है जिसकी वजह से रोगी को दस्त हो जाते हैं।
6. कमर दर्द होना : जिस रोगी को यह रोग हो जाता है तो उसे कमर में दर्द के साथ-साथ उसके कमर के आस-पास भी बहुत अधिक तेज दर्द होता है।
7. खुजली होना : रोगी को पूरे शरीर में खासकर पेट के नीचे बहुत अधिक खुजली होती है और खुजली करते-करते रोगी के पेट के नीचे लाल निशान भी पड़ जाते हैं।
8. यौन संबंध के समय दर्द : इसमें रोगी को यौन संबंध स्थापित करते समय बहुत अधिक दर्द का सामना करना पड़ता है।
पेशाब में दर्द और जलन का इलाज-Painful Urination (Dysuria) Treatment In Hindi
आंवला के सेवन से पेशाब में दर्द और जलन का इलाज :
अगर आपको किसी वजह से पेशाब में दर्द और जलन की समस्या हो गई है तो आप आंवला का सेवन कर सकते हैं क्योंकि इसके सेवन से आपकी पेशाब में जलन और दर्द की समस्या बिलकुल ठीक हो जाएगी।
नारियल पानी के सेवन से पेशाब में दर्द और जलन का इलाज :
अगर आपको पेशाब से संबंधित कोई समस्या जैसे दर्द या जलन है तो आप नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं क्योंकि नारियल का पानी डीहाइड्रेशन तथा पेशाब की जलन को ठीक करता है।
धनिया पाउडर के सेवन से पेशाब में दर्द और जलन का इलाज :
अगर आप मूत्र विकारों से परेशान हो चुके हैं तो आप धनिया पाउडर का सेवन कर सकते हैं। आप रात के समय थोडा-सा धनिया पाउडर को थोड़े से पानी में मिलाकर रख दें और सुबह के समय उस पानी को छानकर गुड के साथ सेवन करने से आपकी मूत्र विकार की समस्या ठीक हो जाएगी।
बीयर के सेवन से पेशाब में दर्द और जलन का इलाज :
अगर आपको मूत्र में जलन और दर्द की समस्या के साथ-साथ गुर्दे में पथरी की समस्या हो गई है तो आप बीयर का सेवन कर सकते हैं क्योंकि बीयर को पथरी निकालने का एक बहुत ही अच्छा उपाय माना जाता है। सुबह के समय बीयर को ऐसे ही नहीं पीने की जगह पर उअस्में नारियल पानी मिलाकर पीना चाहिए क्योंकि खाली बीयर पीने से डीहाइड्रेशन हो सकता है।
चावल पानी के सेवन से पेशाब में दर्द और जलन का इलाज :
अगर आप मूत्र की समस्याओं से परेशान हैं तो चावल के पानी का सेवन कर सकते हैं। आप आधे गिलास चावल का पानी एन और उसमें स्वादानुसार चीनी मिलाकर पीने से आपकी मूत्र की सभी समस्याएं बिलकुल ठीक हो जाएंगी।
सोडा के सेवन से पेशाब में दर्द और जलन का इलाज :
अगर आपको मूत्र संक्रमण की वजह से बार-बार मूत्रत्याग हो रहा है तो आप बेकिंग सोडा का सेवन करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आप एक गिलास पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पी जाएँ इससे आपकी गैस और जलन की समस्या भी ठीक हो जाएगी।
बादाम के सेवन से पेशाब में दर्द और जलन का इलाज :
अगर किसी व्यक्ति को मूत्र में जलन और दर्द की समस्या हो गई है तो आप उसे बादाम का सेवन करने के लिए दे सकते हैं। आप बादाम की चार या पांच गिरी, छः इलायची और मिश्री डालकर इन सभी को पीस लें और इन्हें पानी में घोलकर पी जाएँ इससे आप अपनी मूत्र में दर्द और जलन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
बेर के प्रयोग से पेशाब में दर्द और जलन का इलाज :
अगर आपको मूत्र करने में जलन या दर्द का अनुभव होता है तो आप बेर का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि इसमें बहुत से ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो मूत्र में जलन को ठीक करने में मदद करते हैं। आप बेर के कुछ पत्ते लें और उन्हें पीसकर अपने पेडू या पेट के नीचे लगा लें इससे आपकी मूत्र में जलन और दर्द की समस्या ठीक हो जाएगी।
सौंफ के सेवन से पेशाब में दर्द और जलन का इलाज :
अगर आपको मूत्र में जलन और दर्द की समस्या हो गई है तो आप सौंफ का सेवन कतर सकते हैं। आप सौंफ और शक्कर को कूटकर रात में गला दें और सुबह के समय इसे पी लें। आप इसका सेवन सुबह के समय खाली पेट पीने से पेशाब में जलन और दर्द होना बंद हो जाएगा।
त्रिफला के सेवन से पेशाब में दर्द और जलन का इलाज :
अगर आप पेशाब में जलन और दर्द की समस्या से परेशान हो गए हैं तो आप त्रिफला का सेवन कर सकते हैं। आप त्रिफला और बेर की छाल को समान मात्रा में लें और रात के समय पानी में भिगोकर रख दें और सुबह के समय दोनों को उसी पानी में ठंडाई की तरह पीसकर छान लें और सेंधा नमक के साथ पी लें इससे आपकी मूत्र में होने वाली जलन ठीक हो जाएगी।
क्रेनबेरी जूस के सेवन से पेशाब में दर्द और जलन का इलाज :
अगर आपको यूटीआई बैक्टीरिया की वजह से मूत्र में जलन और दर्द की समस्या हो गई है तो आप क्रेनबेरी के जूस का सेवन कर सकते हैं क्योनी इस जूस में साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो यूटीआई के लक्षणों को कम करने में मदद करता है।
अनानास के सेवन से पेशाब में दर्द और जलन का इलाज :
अगर आप मूत्र विकारों से परेशान है तो अनानास का सेवन कर सकते हैं क्योंकि अनानास में एंटी बायोटिक गुण पाए जाते हैं और साथ-ही-साथ इसमें ब्रोमेलेन नाम का तत्व पाया जाता है जो मूत्र में होने वाले इंफेक्शन में मदद करता है।
अगर आप अनानास का फल नहीं खाना चाहती तो उसका जूस पी सकती हैं क्योंकि इससे भी मूत्र में जलन और दर्द की समस्या को ठीक किया जा सकता है।
पेशाब में दर्द और जलन से बचाव के उपाय-Prevention of Painful Urination (Dysuria) In Hindi
- रोगी को जितना हो सके तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए।
- रोगी को रात के समय सोने से पहले या यौन स्न्भ्ग के समय मूत्रत्याग जरुर करना चाहिए।
- रोगी को अधिक देर तक मूत्र को रोकना नहीं चाहिए जबकि हो सके तो तत्काल मूत्रत्याग कर देना चाहिए।
- रोगी को अपने गुप्तांगों या यौन अंगों को अच्छी तरह से साफ करके उन्हें स्वच्छ रखना चाहिए।
- यौन संबंध स्थापित करते समय कंडोम का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि इससे आप संक्रमित भी हो सकते हैं।
- रोगी को जितना हो सके शराब और कॉफी से दूर रखना चाहिए।
- रोगी को सूती और ढीली अंडरवियर पहनना चाहिए। ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए जो नॉन बाइडिंग हों और नमी को खीचते हों।
पेशाब में दर्द और जलन में क्या खाएं-Eat In Painful Urination (Dysuria) In Hindi
- जिन लोगों को पेशाब में दर्द या जलन की समस्या हो गई है तो उसे नींबू, मौसमी, चावल, बादाम, इलायची, गेंहूँ, मिश्री, मुनक्का, दही, केला, गोखरू, गन्ना, ईसबगोल, इमली, जीरा, गुड, शक्कर, सौंफ, जवाखार, गुर्च, सौंठ, असगंध, खरेंटी, त्रिफला, कलमी शोरा, क्रेनबेरी जूस, ब्लूबेरी, पतला सत्तु, तरबूज, खरबूज, प्याज, चौलाई, चुकंदर, संतरा, ककड़ी, संतरा, अंगूर, तरबूज, बेकिंग सोडा, आंवला, नारियल पानी, धनिया, बीयर आदि का सेवन करना चाहिए।
पेशाब में दर्द और जलन में क्या न खाएं-Do Not Eat In Painful Urination (Dysuria) Treatment In Hindi
- अगर आपको पेशाब में जलन या दर्द है तो आप शराब, सिरका, केला, अरवी, चाय, कॉफी, बीडी, सिगरेट, तंबाकू आदि का सेवन न करें।