हेपेटाइटिस क्या है-(Hepatitis In Hindi) :
हेपेटाइटिस एक बीमारी है जिसमें व्यक्ति के यकृत पर सूजन आ जाती है जो एक वायरस के कारण होता है। व्यक्ति के यकृत पर सूजन आमतौर पर संक्रमण और दवाईयों के साइड इफ्फेक्ट की वजह से आती है।
पीलिया इस बिमारी का एक लक्षण है। जब व्यक्ति के खून में बिलीरुबिन की मात्रा बढ़ जाती है तो पीलिया हो जाता है। खून में बिलीरुबिन की मात्रा एक प्रतिशत होती है लेकिन जब इसकी मात्रा दो प्रतिशत से अधिक हो जाती है तो इससे लीवर कमजोर हो जाता है।
हेपेटाइटिस के प्रकार-(Types of Hepatitis In Hindi) :
हेपेटाइटिस मुख्य रूप से पांच प्रकार का होता है
(क) हेपेटाइटिस ए : हेपेटाइटिस ए एक विषाणु जनित रोग है जिसमें आपके लीवर पर सूजन आ जाती है जो इस बीमारी के विषाणुओं के कारण होता है इसलिए इसे वायरल हेपेटाइटिस भी कहा जाता है।
(ख) हेपेटाइटिस बी : हेपेटाइटिस यानि हेपेटाइटिस बी वायरस की वजह से होने वाली एक संक्रामक बीमारी है जो व्यक्ति के साथ बंदरों के लीवर को भी संक्रमित करती है जिसकी वजह से लीवर में सूजन और जलन होने लगती है। इसके वायरस का संचरण खून या शरीर के किसी तरल पदार्थ के संपर्क में जाने से होता है।
(ग) हेपेटाइटिस सी : हेपेटाइटिस सी को काले पीलिया के नाम से भी जाना जाता है। हेपेटाइटिस सी यकृत से जुडी एक बीमारी है जिसमें हेपेटाइटिस सी नाम का विषाणु आपके संपर्क में आया है और आपको इस रोग से ग्रस्त कर देता है।
(घ) हेपेटाइटिस डी : यह रोग डी वायरस के फैलने की वजह से होता है। जो लोग पहले से ही एचबीवी नाम के वायरस से संक्रमित होते हैं सिर्फ वही लोग इस रोग से ग्रस्त होते हैं।
(ड) हेपेटाइटिस ई : हेपेटाइटिस ई वायरस की वजह से होता है। संसार के अधिकतर देशों में हेपेटाइटिस के संक्रमण का सबसे प्रमुख कारण यही है। यह वायरस पीने के पानी और खाने के दूषित हो जाने की वजह से होता है।
हेपेटाइटिस के कारण-(Hepatitis Causes In Hindi) :
(क) हेपेटाइटिस ए के कारण-(Hepatitis A Causes In Hindi)
(ख) हेपेटाइटिस बी के कारण-(Hepatitis B Causes In Hindi)
(ग) हेपेटाइटिस सी के कारण-(Hepatitis C Causes In Hindi)
(घ) हेपेटाइटिस डी के कारण-(Hepatitis D Causes In Hindi)
(ड) हेपेटाइटिस ई के कारण-(Hepatitis E Causes In Hindi)
हेपेटाइटिस के लक्षण-(Hepatitis Symptoms In Hindi) :
(क) हेपेटाइटिस ए के लक्षण-(Hepatitis A Symptoms In Hindi) :
(ख) हेपेटाइटिस बी के लक्षण-(Hepatitis A Symptoms In Hindi)
(ग) हेपेटाइटिस सी के लक्षण-(Hepatitis A Symptoms In Hindi)
(घ) हेपेटाइटिस डी के लक्षण-(Hepatitis A Symptoms In Hindi)
(ड) हेपेटाइटिस ई के लक्षण-(Hepatitis A Symptoms In Hindi)
हेपेटाइटिस का इलाज-(Hepatitis Treatment In Hindi) :
(क) हेपेटाइटिस ए का इलाज-(Hepatitis A Treatment In Hindi)
(ख) हेपेटाइटिस बी का इलाज-(Hepatitis B Treatment In Hindi)
(ग) हेपेटाइटिस सी का इलाज-(Hepatitis C Treatment In Hindi)
(घ) हेपेटाइटिस डी का इलाज-(Hepatitis D Treatment In Hindi)
(ड) हेपेटाइटिस ई का इलाज-(Hepatitis E Treatment In Hindi)
हेपेटाइटिस में क्या खाएं-(Eat In Hepatitis In Hindi) :
1. जिन लोगों को हेपेटाइटिस ए की समस्या है उन्हें अनाज, सरसों का साग, दालचीनी, शक्करकंद, गाजर, खुबानी, कद्दू, आम, चावल, बादाम, तेल, ब्रोकली, नींबू, संतरे, मुर्गी, म्श्ली, फलियाँ, फल, सब्जियां, मेवा, गिरी, दही, दालें, अंडे, चिकनआदि का सेवन करना चाहिए।
2. जो लोग वायरस बी से ग्रस्त हैं उन्हें बीन्स, ब्राउन राइस, जई का दलिया, चौलाई, चावल, आलू, पास्ता, ब्रेड, होल ग्रेन ब्रेड, सलाद, लीन मीट, कॉफी, ग्रीन टी, अंडा, बीज, सूखे मेवे, दूध, दही, पनीर, आंवला, अदरक, लहसुन, चुकंदर, मूली, हल्दी, ऑलिव लीफ, मुलेठी, नीम, टमाटर, नींबू, अर्जुन की छाल, मछली, आदि का सेवन करना चाहिए।
3. अगर आपको हेपेटाइटिस सी की समस्या है तो आपको तुलसी, गन्ने का रस, शहद, कपूर, धनिया, अनाज, दाल, सेम, नींबू, छुआरे, इलायची, बादाम, किशमिश, आंवला, पालक, टमाटर, मूली, ब्रेड, दलिया, चावल, पास्ता, नूडल्स, फलियाँ, दूध, दही, पनीर, मछली, मांस आदि का सेवन करना चाहिए।
हेपेटाइटिस में क्या न खाएं-(Do Not Eat In Hepatitis In Hindi) :
1. जो लोग ए वायरस से ग्रस्त हैं उन्हें दूध, पनीर, आइसक्रीम, डेरी प्रोडक्ट, कच्ची शेलफिश, शराब, कैफीनयुक्त पेय, मक्खन आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।
2. जो लोग बी वायरस से ग्रस्त हैं उन्हें फास्टफूड, रिफाइंड ऑइल, डेयरी उत्पाद, ज्यादा मीठा, प्रोस्टेट मलाई युक्त दूध, दही, क्रीम, क्रीम युक्त पनीर, बिस्कुट्स, केक्स, पाई, चोकलेट, सॉस, ग्रेवी, मेवे, पीनट बटर, नट स्प्रैड्स, आलू की चिप्स, मक्खन, फूड, दूषित पानी, शराब, फलों का जूस, ग्लूटेन युक्त पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।
3. अगर आपको हेपेटाइटिस सी की समस्या ही तो चीनी, नमक, शराब, कच्चा और अधपका भोजन, कच्चे अंडे, तेल, फास्टफूड, जंक फूड आदि के सेवन से बचना चाहिए।
4. अगर आपको हेपेटाइटिस डी की समस्या है तो आपको शराब, सिगरेट, तंबाकू आदि के सेवन से बचना चाहिए।