Google Adsense Account कैसे बनाये स्टेप बाई स्टेप :-
Google Adsense Account बनाने के लिए आपको नीचे बताई गए स्टेप follow करनी है | इसके लिए आपको बस कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी | और ध्यान रहे की इस अकाउंट में आपको अपनी सभी deatils एक दम सही भरनी है |
तो सबसे पहले adsense.com वेबसाइट पर जाएँ|
1. अब Sign Up Now बटन पर क्लिक करें जैसा की नीचे चित्र मैं दिखाया गया है |
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आपके पास दो option आयेंगे Sign in, create account अगर आपके पास पहले से ही gamil अकाउंट है तो आप Sign बटन पर क्लिक कर दें अगर नहीं है तो create account बटन पर क्लिक करके अकाउंट बना लें | अब Sign in पर क्लिक करें जैसा की नीचे चित्र मैं दिखाया गया है |
sign in पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमें अपना gamil अकाउंट ऐड करके ओके कर दें फिर आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा उसमें अपनी सारी details भर दें
1. सबसे पहले अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का नाम डाल दें
2. फिर अपनी भाषा चूज करें
3. save and Continue पर क्लिक करें
फिर आपके सामने एक पेज ओपन होगा जो की फॉर्म की तरह का होगा | उसमें आपको अपनी पूरी deatils डालनी है | details आपको बिलकुल सही डालनी है
1. सबसे पहले आप अपनी country सिलेक्ट करें |
2. अपनी country का time zone सिलेक्ट करें |
3. जो आप काम करते हैं उसे सिलेक्ट करें अगर आप business करते हो तो business सिलेक्ट करें नहीं तो individual सिलेक्ट करें |
4. फिर अपना सही address भरें |
5. अपनी city सिलेक्ट करें |
6. फिर अपना state सिलेक्ट करें |
7. फिर अपना pin code डालें |
8. फिर आपको अपना नाम भरना है सही नाम |
9. फिर अपना मोबाइल no. डालें |
10. आप किस लिए adsense a/c बनाना चाहते है वो सिलेक्ट करें |
11. यहाँ पर सभी जगह yes -yes पर क्लिक करें |
12. फिर Submit My Application पर क्लिक करें |
अब आपका account बनकर तैयार है | अब आप इससे अपनी income कर सकते हैं |