आजकल बहुत लोग ब्लॉग या वेबसाइट बना के पैसा कमाना चाहते हैं, और अगर आप भी उन लोगों में से हो तो आपको SEO की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। SEO की जानकारी के बिना आप ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे नहीं कमा सकते। तो आइए जानते हैं SEO क्या है और यह कैसे काम करता है।
Seo का पूरा अर्थ होता है Search Engine Optimization. मतलब हम अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन में ऊपर कैसे लाएं।
इंटरनेट पर रोज हजारों लोग वेबसाइट बनाते हैं मगर जो वेबसाइट गूगल के पहले पेज पर आती हैं वही पैसा कमा पाती हैं क्योंकि लोग Google में सर्च करते हैं और गूगल के पहले पेज पर जो वेबसाइट आती हैं उन पर ही जाते हैं। यदि कोई वेबसाइट Google के दूसरे पेज पर या उसके बाद आती है तो उस पर कोई यूजर नहीं जाता।
इसीलिए यदि आप इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको गूगल के पहले पेज पर आना ही पड़ेगा। SEO में ऐसी ही विधियां बताई गई हैं जिनकी मदद से आप गूगल के पहले पेज पर आ सकते हैं। SEO के नियमों का पालन किए बिना आप Google में पहले पेज पर नहीं आ सकते इसलिए आपको SEO के नियमों का पालन करना ही पड़ेगा।
तो आइए जानते हैं SEO कैसे काम करता है और इसके कितने प्रकार हैं। और वे क्या नियम हैं जो हमें अपनी वेबसाइट पर लगाने ही पड़ेंगे।
SEO के प्रकार
Seo दो प्रकार का होता है।
1- On Page SEO (मतलब अपनी वेबसाइट को और पोस्ट कंटेंट को बेहतर बनाना)
2- Off Page SEO (अपनी वेबसाइट और पोस्ट का इंटरनेट पर प्रचार करना ताकि लोगों को हमारी वेबसाइट का पता चले)
On Page और Off Page SEO के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें: