आज इन्टरनेट का विस्तार पूरी दुनिया मैं हो चुका है। आज कल हर कोई इन्टरनेट चलाना जानता है। क्या आपने कभी सोचा है की इन्टरनेट समय व्यतीत करने के साथ साथ पैसे कमाने का भी एक अच्छा जरिया है। आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे की आप इन्टरनेट से बहुत पैसे कमा सकते हो। इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें
friends, internet पर भी बहुत फर्जी तरीके होते हैं पैसे कमाने के मैं आपको सलाह दूंगा की आप इन सभी फर्जी तरीको से बचे और इस article में आपको सभी तरीके एक दम सही बताये गये हैं इनमेसे कोई सा भी तरीका फर्जी नही है तो चलिए जानते हैं की इन्टरनेट से online पैसे कैसे कमायें|
Online Paise Kamane Ke Tarike – इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए
1. Blog Banakar Paise Kamaye
वैसे तो इंटरनेट से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जो की नीचे बताये भी गये हैं पर ब्लॉग और वेबसाइट से तुम सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते हो। ऐसे मानो की अगर दूसरे तरीकों से तुम लाखों पैसे कमा सकते हो तो ब्लॉग और वेबसाइट से तुम करोड़ों और अरबों कमा सकते हो।
ब्लॉग एक एसी टेक्नोलोजी है जिस पर हम अपनी कोई भी जानकारी शेयर कर सकते हैं | ब्लॉग का प्रयोग हम पैसा कमाने, ऑनलाइन बिज़नेस करने या इन्टरनेट पर अपनी पहचान बनाने के लिए कर सकते हैं |
ब्लॉगर पैसा कमाने का एक ऐसा साधन है जिससे आप न केवल कमाई कर सकते है बल्कि अपने विचारों का आदान प्रदान करके लोगो से जुड़ भी सकते है। लोगो को जानकारी देंगे तो लोग उसे पढेंगे और आपके साथ जुड़ते चले जायेंगे और जितने ज्यादा लोग आपके ब्लॉग से जुड़ते चले जायेंगे उतनी ही मात्रा में गूगल और दूसरी कंपनियां आपको पैसा देंगी।
बहुत से लोग टाइम पास के लिए ब्लॉग बना लेते हैं पर तुम एक बात जान लो की ये सिर्फ टाइम पास की चीज नहीं है उससे कहीं ज्यादा है। अगर तुम्हें किसी चीज की अच्छी जानकारी है तो उसके बारे मैं वेबसाइट बना के आप अपनी जिंदगी बना सकते हैं। तो अब तुम जानना चाहोगे कि ब्लॉग क्या है और उससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं। तुम नीचे दी हुई लिंक पे ये सारी जानकारी पढ़ सकते हो।
ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
Free में ब्लॉग कैसे बनाये इसके बारे में अधिक जानकरी के लिए यहाँ पर click करें – Blog Kaise Banaye
2. Youtube Se Paise Kamaye
यह एक अच्छा तरीका है इन्टरनेट से पैसे कमाने का |youtube एक बहुत ही popular videos sharing वेबसाइट हैं | आप youtube पर account बनाकर उस पर videos upload कर के आप पैसे कमा सकते हैं जितनी ज्यादा views आपकी videos पर होंगे उतनी ज्यादा ही आपकी income होगी |
youtube से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में अधिक जानकरी के लिए यहाँ click करें – Youtube Se Paise Kaise Kamaye
3. Facebook Se paise kamaye
facebook एक social नेटवर्किंग वेबसाइट हैं जिस पर करोड़ों लोगों ने account बना रखें हैं | और न जाने कितने लोग facebook से पैसे कमा रहें हैं | आप भी facebook से पैसे कमा सकते हैं facebook से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे facebook पेज sell करके और अपने पेज पर paid link डालकर भी हम पैसे कमा सकते हैं |
facebook से पैसे कैसे कमाए इस के बारे में अधिक जानकरी के लिए यहाँ click करें – Facebook Se Paise Kaise Kamaye
4. Whatsapp Se Paise Kamaye
whatsapp को करोड़ों लोग use करते हैं और उस पर अपना डाटा खर्च करते हैं | whatsapp पर आप अपने friends , family etc के साथ photo, videos, शेयर करते हैं और chating भी करते हैं friends इसके साथ-साथ हम whatsapp से अपनी income भी कर सकते हैं whatsapp पर हम affiliate product promote etc से हम whatsapp से income कर सकते हैं –
Whats app Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ click करें – Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
5. Article Writing Service Se Paise Kamaye:-
कुछ बड़े blogger होते हैं जिनके पास time नही होता और blogger कुछ users search करते हैं जो उनके article को write या लिख सकें तो ये भी एक अच्छा तरीका है article write करके पैसे कमाने का| articles की गुणवत्ता के आधार पर आपको प्रति लेख $ 2- $ 10 का भुगतान किया जाएगा। सौदा करने के दौरान आपको लेखों की गुणवत्ता, आला, शब्दों की संख्या आदि के बारे में निर्देश दिया जाएगा।
6. Online Photos Bechkar Paise Kamaye:-
यह भी एक अच्छा तरीका है photo बेचकर online पैसा कमाने का| हम internet पर photo बेचकर अपनी अच्छी income बना सकते हैं| internet पर ऐसी बहुत सी website हैं जहाँ पर जहाँ पर अपने photo sell करके अपनी अच्छी कमाई कर सकते हैं| हम आपको सलाह देंगे की आप अपने photo की अच्छी disign रखे ताकि ताकि लोग उसको खरीदने की तरफ attractive हो जितना जादा photo आपका sell होगा उतनी ही जादा आपकी income होगी बस ये ध्यान रखें की photo copyright न हो अथवा internet से download किया न हो|
photo sell करने की top 5 वेबसाइट:- इनमेंसे से आप किसी भी वेबसाइट पर account बनाकर अपने photo को sell कर सकते हो|
1. www.shutterstock.com
2. www.istockphoto.com
3. www.imagesbazaar.com
4. www.dreamstime.com
5. www.gettyimages.in
100 – 200 rs तक पैसे देने वाली कुछ Websites :-
ये कुछ ऐसी website होती हैं जो शुरूआत में तो 100-200 rs दे देती हैं फिर ये वेबसाइट आपको अपने प्लान खरीदने के बारे मैं कहती हैं की इस प्लान को purchase करो फिर income होगी। प्लान के लिए वो कुछ फीस भी रखते हैं तो friends ये सभी वेबसाइट time वेस्ट हैं। इनसे कुछ कमाई तो होती नहीं है बल्कि ये अपने प्लान्स / ऑफर्स में फंसा कर आपके पैसे और हड़प जाती हैं।
ऐसी ही कुछ साइट के बारे मैं नीचे बताया गया है। आपसे अनुरोध है अगर आपको कोई इन साइट्स के बारे मैं बताता है और ज्वाइन करने के लिए कहता है तो इनसे दूर ही रहे। इन पर सिवाय समय और पैसे की बर्बादी के और कुछ नहीं मिलेगा।
1. PTC Sites: इसका पूरा name Paid To Click है| ये साइट्स कहती हैं की आप हमारे ads पे क्लिक करो और हम आपको पैसे देंगे। पर दोस्तों हकीकत मैं ऐसा कोई बिज़नेस ही नहीं है। ये साइट्स बस लोगों को गुमराह करके अपने प्लान्स खरीदवा लेती हैं और लोगों का पैसा बर्बाद हो जाता है। ये शुरुआत में आपको 100-200 रूपये दे भी देंगी पर उसका उद्देश्य सिर्फ आपको अपने जाल में फ़साना होता है।
2. PPD(Pay Per Download): कुछ साइट्स इंटरनेट पर ऐसी हैं जो आपको कुछ फाइल्स या सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के पैसे देती हैं। ऐसी ज्यादातर साइट्स डाउनलोड फाइल मैं वायरस डालके और लोगों से उसे डाउनलोड करवा के उनके कंप्यूटर का डाटा चोरी करती हैं और उन्हें हैक कर लेती हैं। और ये साइट भी आपको 200- 400 रूपये से ज्यादा कभी नहीं देती।
3. Online Serveys: दोस्तों कुछ साइट्स हैं जो इंटरनेट पे सर्वे करती हैं। इन साइट्स से फ्रॉड होने का खतरा तो ज्यादा नहीं होता पर ये साइट्स भी आपको कभी 400-500 रूपये से ज्यादा नहीं देंगी। अगर आपने साल मैं 400-500 रूपये कमा भी लिए तो मेरे हिसाब से वो समय और एनर्जी का waste ही है।