hi friends, आज हम सीखेंगे की अपने youtube channel की videos को अपने किसी दुसरे channel पर कैसे transfer करें | friends इसकी जरूरत हमको तब पड़ती है जब हमारा कोई brand account होता है और उस account पर हम अपनी सभी videos को transfer करना चाहते हैं | videos के साथ-साथ हम अपनी videos के likes, comments, को भी दुसरे channel पर transfer कर सकते हैं | इसके लिए आपको नीचे दिए हुए steps को follow करना पड़ेगा |
YouTube Videos Ko Another Channel Par Kaise Transfer Karen :-
friends, सबसे पहले आपको अपना gmail account लॉग इन करना होगा | अगर आप नीचे दी गयी tricks को follow करते हैं तो आप all comment , all subscriber, likes etc को अपने दुसरे channel पर transfer कर सकते हैं –
सबसे पहले आप अपने browser में youtube.com पर जाएँ |
1- अपने top right side में picture वाले icon पर click करें |
2- अब creator studio के side में जो setting का icon दिख रहा है उस पर click करें |
अब आपके सामने एक new window ओपन होगी जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है |
3- अब Advanced बटन पर click करें |
जब आप Advanced बटन पर click करोगे तो आपके सामने एक new window open होगी जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है –
4- अब Move channel to Brand Account पर click करें |
अब आपके सामने एक popup window open होगी जिसमें आपको अपना password conform कराना है आप उसमें gmail का ही password डालें क्यूंकि youtube google की ही एक सर्विस है |
5- अब select desired account बटन पर click करें |
अब यहाँ पर वो brand account show होंगे जिन पर पहले से youtube channel नहीं बना और जिन पर बना हुआ है अब आपको जिस channel पर अपनी youtube videos transfer करनी है वो select करें |select करने के बाद आपके समाने ऐसी window ओपन होगी जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है |
6- अब Move channel बटन पर click करें |
move channel पर click करने के बाद आपके सामने एक popup window ओपन होगी जिसमें आपसे conform कराया जाएगा की आप सच में videos को transfer करना चाहते हैं |
7- अब move channel बटन पर click करें |
अब आपका channel move हो चुका है इस तरीके से आप अपने youtube channel की videos को अब channel से दुसरे channel पर transfer कर सकते हैं |
friends अगर ये article आपको पसंद आता है तो आप इस पोस्ट को share जरूर करें अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो मुझे नीचे comment कर सकते हैं मैं आपकी पूरी मदद करूँगा |