hi friends, आज हम जानेंगे की अपने ब्लॉग पर post publish करने के बाद पोस्ट का url कैसे change करें | friends जब हम अपनी पोस्ट को publish करते हैं तो उसके बाद parmalink का option disable हो जाता है | जिससे की user easily पोस्ट के url को change नहीं कर सकता है| हमको url कुछ ऐसे डालना चाहिए जिससे की हमारा keyword google में अच्छी ranking target करें – इसके लिए आप नीचे दी गयी लिंक को ओपन करें SEO के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ click करें –
What Is SEO In Hindi – SEO Kya Hai
Blogger Par Post Publish Karne Ke Bad URL Kaise Change karen :-
सबसे पहले आप अपने blogger.com के desboard पर जाएँ | और नीचे दिए गये steps को follow करें |
1- अब आप blogger के sidebar में All post पर click करें |
2- अब कोई एक पोस्ट चुने जिसका आपको url change करना है और edit बटन पर click करें |
अब आपके सामने एक new window ओपन होगी जिसमें आपको अपनी publish हुई पोस्ट का url change करना है |
3- अब आप Revert To Draft पर click करें |
अब जब आपकी पोस्ट ड्राफ्ट में save हो जाये तब आपको उसका url change करना है जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है |
4- अब आप post setting पर click करें |
5- फिर permalink पर click करें |
6- अब custom permalink पर click करें |
7- अब box में आप जो url देना चाहें आप दे सकते हैं |
8- url देने के बाद done बटन पर click कर दें |
9- अब publish बटन पर click कर दें |
friends अब आपका url change होकर आपकी पोस्ट दुबारा से publish हो चुकी है इस तरीके से हम अपने ब्लॉग की पोस्ट का url change कर सकते हैं |
friends अगर ये article आपको पसंद आता है तो आप इस पोस्ट को share जरूर करें अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो मुझे नीचे comment कर सकते हैं मैं आपकी पूरी मदद करूँगा |