hi friends, आज हम सीखेंगे की अपनी wordpress website पर Beautiful Social Sharing Buttons कैसे add करें | friends इसके बहुत आसन steps हैं इसके बहुत से फायदे भी है मान के चलो की किसी user को आपका article pasand आता है और वो आपके article को share करना चाहता है तो वो वहां से आपके article को अपने friends के साथ share कर सकता है जिससे की आपकी site पर traffic बढेगा | तो चलिए friends जानते हैं की अपनी वेबसाइट पर article के नीचे Beautiful Social Sharing Buttons कैसे लगायें|
How To Add Beautiful Social Sharing Buttons In WordPress In Hindi :-
अगर आप अपनी website में Social Sharing Buttons add करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए steps को follow करें –
सबसे पहले आप अपनी wordpress site में log in करके अपने Dashboard पर आयें और नीचे दिए गये steps को follow करें
1- सबसे पहले आप Plugins बटन पर click करें जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है |
2- अब add new बटन पर click करें |
अब आपके सामने एक new window ओपन होगी जिसके right side में ऊपर की ओर एक search box होगा उस पर click करें
3- अब search box में Social Pug लिख कर enter कर दें |
4- अब आपके सामने दो या तीन plugin आ जाएँगे आप उसको install करें जिसे नीचे चित्र में दिखया गया है अब install now बटन पर click कर दें
अब आपका plugin install हो जाएगा install होने के बाद install now की बटन की जगह activate का बटन show होगा फिर आप activate बटन पर click कर दें | अब आपका plugin activate हो जएगा | plugin activate हो जाने के बाद अपने sidebar me plugins बटन पर click करें और नीचे दिए गये steps को follow करे-
5- अब दुबारा से plugin बटन पर click करे|
6- अब setting बटन पर click करें |
setting पर click करने के बाद आपके सामने एक new window ओपन होगी जिसमें आपको अपनी वेबसाइट पर social sharing button add करने के लिए कुछ setting सेट करनी पड़ेगी |
7- अब इन दोनों बटन पर click करके दोनों को activate कर दें |
8- अब Floating sidebar बटन पर click करें |
9- अब select networks पर click करें |
10- अब अपने social networks को select करें जिन जिन को आप अपनी wordpress site पर लगाना चाहते हैं |
11- फिर Apply Selection बटन पर click कर दें |
12- फिर Save change बटन पर click कर दें |
13- अब content बटन पर click करें |
14- अब select networks पर click करें |
15- अब अपने social networks को select करें जिन जिन को आप अपनी wordpress site पर लगाना चाहते हैं |
16- फिर Apply Selection बटन पर click कर दें |
17- फिर Save change बटन पर click कर दें |
friends इस तरीके से आप अपनी wordpress site पर Beautiful Social Sharing Buttons add कर सकते हैं |
friends अगर ये article आपको पसंद आता है तो आप इस पोस्ट को share जरूर करें अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो मुझे नीचे comment कर सकते हैं मैं आपकी पूरी शाहायता करूँगा |