जैसा की हम सभी जानते हैं की Facebook एक Social Site है Facebook पर न जाने कितने लोगों ने Account बनाये हुए हैं पर कुछ Friends को पता नहीं होता की Facebook से भी पैसे कमाए जा सकते हैं। अगर Facebook पर आप अपना डाटा और अपना कीमती Time वेस्ट करते हैं तो क्यूँ न Facebook से पैसे कमा लिए जाएँ। Friends बहुत लोग facebook से लाखों पैसे कमा रहे हैं। अगर आप Facebook से पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गये steps को follow करें:
सबसे पहले आपको Facebook पर Account बनाना होगा अगर आपका पहले से ही Account बना हुआ है अच्छी बात है अगर नहीं है तो आप नीचे Click करके Facebook पर Account कैसे बनायें आप जान सकते हैं।
Facebook Se Paise Kaise Kamaye :
Facebook से पैसे कमाने के लिए Facebook Page सबसे मुख्य स्टेप है सबसे पहले आपको अपना Facebook Page बनाना होगा अगर आपको Facebook Page बनाना नही आता तो निचे दी हुई लिंक से आप Facebook Page बनाना सीख जायेंगे।
1. Facebook Page Sell Karake Paise Kamaye :
हम अपने Facebook Page को बेच कर काफी पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक पेज को पॉपुलर करने में बहुत टाइम और मेहनत लगती है इसीलिए बहुत से लोग पहले से पॉपुलर Page को खरीदना चाहते हैं। इस लिए आप उन लोगो को अपना Facebook Page Sell कर सकते हैं और उससे आप अपनी Income कर सकते हैं।
जब आपके पेज पर 1000-10000 likes हो जाते हैं तो उसे Sell करने के लिए आप अपने Facebook पेज पर Post Create कीजिये कि आप अपना Facebook पेज बेचना या Sell करना चाहते हैं। अगर आपके पेज को कोई Purchase करता है तो आप उससे पैसे कमा सकते हैं।
2. Affiliate Marketing Se Paise Kamaye :
Affiliate Merketing के द्वारा हम Facebook पर अच्छी Income कर सकते हैं। हम अपनी Facebook पर किसी भी प्रोडक्ट की Affiliate link Share करके Income कर सकते हैं क्यूंकि हमारे द्वारा Share की गयी link पर Click करके अगर कोई सामन Purchase करता है तो उसका कुछ कमिसन हमे मिलता है।
अगर हमारा कोई Facebook पेज बना हुआ है तो हम Affiliate link उसके ऊपर शेयर कर सकते हैं और Facebook पर कोई Group बनाकर उस मैं लिंक शेयर कर सकतें हैं और उस लिंक को शेयर करके पैसे कमा सकते है।
Note :- हमे अपने Facebook पर ऐसे Product की लिंक शेयर करनी चाहिए जिसमें लोगो का इंटरेस्ट हो और जिस पर Discount मिल रहा हो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लिंक पर क्लिक करके सामान Purchase करें और हमको ज्यादा से ज्यदा commission मिल सके।
3. Facebook Post Sell Karke Paise Kamaye
हम अपनी Facebook Post को Sell करके पैसा कमा सकते हैं क्यूंकि इन्टरनेट पर बहुत बड़ी बड़ी वेबसाइट है जो अपने प्रमोशन के लिए बहुत खर्च करती है वो देखते है की जिस Facebook Page पर ज्यादा like है उस पर अपनी साइट की लिंक शेयर करवाई जाये ताकि और ज्यादा विजिटर उनकी साइट पर आये ऐसी ही एक वेबसाइट है जो हमारे Facebook Pages पे Post Purchase करती है shopsomething.com
हम इस Site पर Account बनाकर अपने Page के लिए Website की Link पा सकते है जिनको पेज पर Share करने पर हमें Paise मिलेंगे इस तरीके से हम अपनी Income कर सकते हैं।
4. Apna Product Sell Karke Paise Kamaye :
अगर आपका कोई प्रोडक्ट है तो उसको आप फेसबुक page या ग्रुप में शेयर करके अपनी अच्छी income कर सकते हो क्यूंकि आज के समय में फेसबुक काफी वायरल और एक बहुत अच्छा सोशल नेटवर्क हैं।