hi friends , आज हम सीखेंगे की अपने facebook पेज को wordpress site में कैसे add करें बिना किसी plugin के easy steps के साथ friends इसके लिए आपको कुछ steps follow करने पड़ेंगे जो की आपको नीचे बताये गये हैं –
WordPress Site Me Facebook Page Add Karne ka Tarika
Step 1 :-
सबसे पहले आप अपना facebook पेज बनाये अगर आप पर facebook पेज नहीं बनाना आता है तो आप यहाँ पर click करके जान सकेंगे की facebook पेज कैसे बनाया जाता है|
facebook पेज बनाने के लिए यहाँ click करें – Facebook Page Kaise Banayen
Step 2 :-
facebook पेज बनाने के बाद हमें अब facebook like page box बनाना पड़ेगा इसके लिए आप नीचे दिए steps को follow करें –
1- सबसे पहले आप अपने url में ये type करें – https://developers.facebook.com/docs/plugins/page-plugin जैसा की ऊपर चित्र में दिखाया गया है |
2- अब Facebook Page URL box मैं अपने पेज का url डालें |
3- अब Tabs box में अपना तब select करें जैसे अगर आप अपने पेज में timeline दिखाना चाहते हैं तो Timeline लिखें , अगर massage show करना चाहते हैं massage लिखें अगर आपको कुछ नहीं दिखाना है तो आप इसे खाली छोड़ दें |
4- अब Width box में अपने facebook पेज की width डालें जैसे मैंने डाल राखी है – 270
5- height box में अपने पेज की height डालें जैसे – 350
6- अगर आप अपने like पेज का header स्माल रखना चाहते है तो
7-
8- अगर आप अपने facebook like page box में पेज के cover photo को hide करना चाहते हैं तो
9- किन-किन friends ने आपका पेज like किया है उनका face दिखाना चाहते है तो
10- इतने steps complete हो जाने के बाद Get Code पर Click करें
अब get code पर click करने के बाद आपके सामने दो code box ओपन होंगे जिनको हमने अपनी wordpress वेबसाइट मैं add करना है | जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है –
11- अब ये दो code आपके सामने ओपन हुए हैं अब इस पहले वाले code को अपने wordpress site में लॉग इन करके right after the opening <body>
tag. में इस code को डालें |
12- अब ये दूसरा वाला code आपको website में जहाँ ये like पेज box दिखाना है वहां पर इसे डालें इसके लिए आप Widget का use भी कर सकते हैं |widget के लिय आप सबसे पहले पहले अपने wordpress site मैं login करें इसके बाद आपके सामने dashboard page open होगा उसके बाद आप Appearence पर click करें फिर widget पर click करें | अब आप कोई भी widget choose करके code को पेस्ट कर दें और फिर उसे save कर दें |
freinds , अब आप ऊपर दिए गए चित्र में red box में facebook like पेज box को देख सकते हैं friends इस तरीके से हम अपने facebook पेज को अपनी wordpress वेबसाइट पर show कर सकते हैं
friends अगर ये article आपको पसंद आता है तो आप इस पोस्ट को share जरूर करें अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो मुझे नीचे comment कर सकते हैं मैं आपकी पूरी शाहायता करूँगा |