Friends आज हम सीखेंगे की facebook पेज कैसे बनाते हैं | facebook पेज बनाना बहुत ही simple है | facebook पेज बनाकर हम income भी कर सकते हैं और अगर हमारा कोई business है तो हम अपने facebook पेज के जरिये उसका प्रमोशन भी कर सकते हैं |
Facebook पेज बनाने के लिए नीचे दिए हुए steps को follow करें
Facebook page banane ka tarika
Facebook पेज बनाने के लिए सबसे पहले आप facebook.com पर login करें| Login करने के बाद नीचे दिए गये steps को follow करें
1- facebook पर login करने के बाद ऊपर right side में जो arrow का sign दिख रहा है उस पर click करें |
2- अब एक छोटा सा new पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको create पेज पर click करना है |
जब आप create पेज पर click करोगे तब आपके सामने एक new window ओपन होगी जिसमें आपसे आपके facebook page की cetegory के बारे में पूछा जाएगा example के लिए अगर आपका कोई local business है तो आप local business वाली cetegory select करें | ऐसे ही आप अपने हिसाब से कैटेगरी सेलेक्ट कर लें।
3- जब आप इस cetegory पर क्लिक करोगे तब आपके सामने कुछ options show होंगें यहाँ पर आपको अपनी cetegory select करनी है जैसे अगर मैं वेबसाइट के लिए पेज बना रहा हूँ तो मैं यहाँ Website select करता हूँ |
4- यहाँ पर अपने पेज का नाम दें |
5- फिर Get Started बटन पर click कर दें |
इन steps को follow करने के बाद आपके सामने एक new window ओपन होगी जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है –
6- यहाँ पर आपको अपने facebook page का cover photo लगाना है |
7- यहाँ पर आपको अपने facebook के page की picture लगानी है |
8- अब आपको अपने facebook page में post create करनी है यहाँ पोस्ट पर click करके आप पोस्ट create कर सकते हैं |
9- यहाँ से आप अपना facebook पेज share कर सकते हैं |
अब आपका facebook page complete बनकर तैयार हैं बस आपको अपने पेज पर अब likes बढ़ाने हैं | अगर ये article आपको पसंद आता है तो आप इस पोस्ट को share जरूर करें अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो मुझे नीचे comment कर सकते हैं मैं आपकी पूरी शाहायता करूँगा |