Friends आज हम सीखेंगे की facebook पर account कैसे बनाया जाता है | जैसा की हम सब जानते हैं कि facebook एक social site है इस पर account बनाकर हम अपने friends के साथ जुड़ सकते हैं और अपने नये फ्रेंड्स बना सकते हैं। इन सबके लिए बस आपको facebook पर account बनाने की जरूरत है | Facebook पर account बनाने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें –
Facebook Account बनाने के steps :-
Facebook पर account बनाने के लिए सबसे पहले आप facebook.com पर क्लिक करें या फिर अपने pc , phone में facebook ओपन करें उसके बाद नीचे दिए गए steps को follow करें –
1- यहाँ पर आपको अपना frist name डालना है जिस नाम से आप अपना facebook account बनाना चाहते हैं |
2- यहाँ पर आपको अपना last नाम डालना है |
3- यहाँ पर आपको अपना mobile no. या email address डालना होगा अगर आप mobile no. से अपना facebook account बनाना चाहते हैं तो अपना no. डालें अगर email address से बनाना चाहते हैं तो अपना email address डालें |
4- फिर आपना password डालें जो आप अपने facebook account पर लगाना चाहते हैं |
5- अपनी date of birth (जन्म तिथि ) select करें |
6- यहाँ पर आप अपना gender select करना है अगर Boy हैं तो Male select करें अगर Girl हैं तो Female select करें |
7- जब आप ये पूरी details fill कर दें तब Create an account पर click करें |
इतने steps follow करने के बाद आपके सामने एक new window ओपन होगी जिसमें आपको अपना code verify कराना होगा जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है
8- जैसे मैंने अपना email address डाला था तो अब मेरे email address पर एक mail आया होगा उसमें एक code होगा facebook का वो code हमे इस box में डालना हैं
9- फिर Continue बटन पर क्लिक करना है अगर ये window आपके सामने ओपन नहीं होती तो आप अपनी gamil में conform account पर क्लिक करके अपने account को verify कराएं |
अब आपका facebook account बनकर तैयार है | अब आप अपने friends के साथ जुड़ सकते हैं और अपने new friends create कर सकते हैं अगर आपको ये article आपको पसंद आता है तो इसे share जरूर करें अगर आपको कुछ पूछना हो तो नीचे comment कर सकते हैं मैं आपकी पूरी शाहयता करूँगा |