Email Id Kaise Banaye :-
friends Email id का use हम अपने किसी friends या किसी company में अपने documents and mail send करने के लिए करते हैं | friends वैसे तो कई site हैं email बनाने के लिए जैसे gmail.com , Yahoo.com , Rediff.com etc पर सबसे अच्छी site gmail है | gmail पर हम अपना email id बना कर email से संबंधित अपने सभी कार्य कर सकते हैं gmail google की ही एक service है जोकि एक दम फ्री हैं | अगर आप gmail.com पर account बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गये steps को follow करें –
Gmail Par Account Kaise Banayen Step by Step :-
gmail पर account बनाने के लिए सबसे पहले आप Gmail.com पर click करके gmail site पर जाएँ –
1- जब आप gmail.com पर ऊपर click करेंगे तो आपके सामने एक new window ओपन होगी जिसमें create account का एक बटन होगा उस पर click करें –
अब आपके सामने एक form का पेज ओपन होगा जो आपको fill करना है आपको उसमें अपनी details भरनी हैं जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है –
2- यहाँ पर अपना frist name डालें जैसे – Shivam
3- अब अपना last name डालें जैसे – Attri
4- फिर अपना user name चुनें जैसे – s.attri1999
5- फिर अपना कोई भी password डालें जिसे आप आसानी से याद रख सकें |
6- फिर उसी password को दुबारा से डालें means conform कराएं |
7- फिर यहाँ पर अपनी date of birth select करें |
8- यहाँ पर अपना gender select करें अगर आप Boy हो तो Male और girl हो तो Female select करें |
9- अब अपना mobile no. डालें अगर आप किसी दूसरी country के हैं तो अपनी country का code select करके अपना mobile no. डालें |
10- फिर आपकी कोई भी email id डालें अगर आपकी कोई email id नहीं है तो इसे खाली छोड़ दें |
11- अपना location choose करें जैसे – India
12- I agree- इसके सामने आपको right mark लगाना है |
13- ये details पूरी fill हो जाने के बाद आपको next step पर click करना है |
14- ये steps पूरी हो जाने के बाद आपके सामने एक new window ओपन होगी जिसमें आपको I Agree पर click करना है |
अब आपके सामने एक new window ओपन होगी जिसमें आपको अपना account verify कराना होगा अगर आप msg से verify करना चाहते हैं तो msg को text msg पर click करें अगर call से कराना चाहते हैं तो call पर click करें | फिर आपके no. पर एक call या msg आएगा जिसमें एक code होगा वो आपको यहाँ डालना है
note :- उसी number पर msg या call आएगी जो आपने अपने email account में डाला था |
15- यहाँ पर आप अपने account को verify करने का method चुने |
16- continue बटन पर click कर दें |
अब आपके फ़ोन no. पर एक msg या call आएगी उसमें आपको एक code बताया जाएगा वो code आपको यहाँ डालना है |
17- इस box में अपना code fill करें |
18- और फिर continue बटन पर click करें |
फिर आपके सामने एक new window ओपन होगी जिसमें continue to gmail का बटन होगा उस पर click करें अब आपका gmail account बनकर तैयार है इस तरीके से आप अपना gmail account बना सकते हैं |
अगर ये article आपको पसंद आता है तो आप इस पोस्ट को share जरूर करें अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो मुझे नीचे comment कर सकते हैं मैं आपकी पूरी मदद करूँगा |