hi friends, आज हम सीखेंगे की अपने Blogger Blog Ki Posts/Comments और pages का backup कैसे लें और use कैसे restore करें | क्यूंकि कभी कभी कुछ hackers ब्लॉग को hack करके use delete कर देते हैं या फिर google किसी privacy policy की वजह से delete कर देता है जब हमारा ब्लॉग delete हो जाता है तो उसमें से सब कुछ कट जाता है और हमारी सारीमहनत पानी में चली जाती है तो friends हमें समय समय पर अपने ब्लॉग का backup ले लेना चाहिए | जब हमारे पास backup होता है और कोई हमारी site को delete कर देता है तो हम use दुबारा से restore कर सकते हैं |
How To Backup Of Blog’s Posts /Comments In Hindi :-
सबसे पहले आप जिस ब्लॉग के पोस्ट/comment और pages का backup लेना चाहते है उस ब्लॉग पर लॉग इन करके अपने ब्लॉग के desboard पर आयें और नीचे दिए हुए steps को follow करें –
1- left sidebar में setting बटन पर click करें |
2- अब Other बटन पर click करें |
3- अब Back Up Content बटन पर click कर दें |
4- अब आपके समाने एक छोटी सी popup window ओपन होगी वहां पर आपको Save To Your Computer बटन पर click करना है |
अब आपकी backup की file download हो जाएगी download हो जाने के बाद आप उसे सेफ फोल्डर में save कर लें |
How To Restore Of Blog’s Posts /Comments In Hindi :-
अगर आपके site को कोई delete कर देता है और आपके पास उसका backup है तो आप इसे ऐसे restore कर सकते हैं जैसा की नीचे बताया गया है –
1- left sidebar में setting बटन पर click करें |
2- अब Other बटन पर click करें |
3- अब Import बटन पर click कर दें |
अब आपके सामने एक new popup window ओपन होगी जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है –
4-अब यहाँ पर click करें |
5- अब Import from computer पर click करें |
जब आप import from computer पर click करोगे तब आपके computer की files ओपन हो जाएंगी तब आपको वो file select करनी है जो अपने पहले ब्लॉग से download की थी अब उस file पर दो बार click कर दे अब आपकी file restore हो जाएगी |friends इस तरीके से आप अपने ब्लॉग के contant का backup लेकर use restore कर सकते हैं |
friends अगर ये article आपको पसंद आता है तो आप इस पोस्ट को share जरूर करें अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो मुझे नीचे comment कर सकते हैं मैं आपकी पूरी शाहायता करूँगा |