hi friends, आज हम बात करेंगे की Active And Passive Attacks क्या होते हैं, Active And Passive Attack दोनों security attacks होते हैं ये security attacks दो प्रकार के होते हैं – Active Attacks And Passive Attacks. तो सबसे पहले हम ये जान लेते हैं कि Attacks क्या होता है
Attacker Kya Hota Hai :-
Attacker को black hat hacker भी कहा जाता है क्यूंकि ये हमारे कंप्यूटर में malicious viruses, worms, तथा software को डाल देते है जिससे हमारा कंप्यूटर viruses और worms की चपेट में आकर damage हो जाता है। या फिर ये attacker हमारे कंप्यूटर सिस्टम को hack करके उसमें से हमारा सारा parsonal डाटा, important files को चुरा लेते हैं और उसका मिसयूज करते हैं।
और ये attacks दो प्रकार को होते हैं –
Active Attacks :-
Active attack में attacker दो systems के बीच एक messages को transmit करता है तथा उन messages को modify करता है। और फिर ये messages व्यक्ति को भेज दिए जाते है। और उन व्यक्तियों को पता भी नहीं चलता की इन messages को कोई attacker भेज रहा है।
Types of active attacks:
Passive Attacks :-
Passive attack में attackers अनधिकृत(unauthorized) तरीके से दो systems पर नजर रखते हैं और जो messages या information दोनों systems के मध्य transmit हुए है वो सिर्फ उन पर नजर रखते हैं परन्तु messages को modify नही करते। और फिर उनकी इनफार्मेशन और password को hack कर लेते हैं या चुरा लेते हैं passive attack का मुख्य उद्देश्य संवेदनशील information तथा password को चुराना होता है।