Raisins – किसमिस
जैसा कि पहले परिच्छेद में लिखा जा चुका है कि यह सूखा फल है। इसमें कोई संदेह नहीं कि किशमिश सभी ड्राई फलों में मीठा है। इसमें उच्च मात्रा में चीनी रहता है और लंबे समय तक संरक्षित करके रखा जा सकता है और जो बाद में क्रिस्टलाइन रूप में बदल जाता है। अगर यह हो जाता है तो चिन्ता की ज़रूरत नहीं है, पूरा बरबाद नहीं हुआ है। थोड़ा-सा पानी या फ्रूट जूस में भिगोकर रखें, आपको नरम किशमिश मिल जायेगा।
किसमिस की तस्वीर :-
Also Read : Amazing Meaning In Hindi , Region Meaning In Hindi