Cabbage – पत्तागोभी
पत्ता गोभी जिसे हम बंद गोभी के नाम से भी जानते हैं, ब्रेसिका परिवार का एक सदस्य है जिसमें अन्य सब्जियां जैसे – ब्रोकली, फूलगोभी और ब्रूसल स्प्राउट आते है। यह सभी सब्जियां बड़ी और फूल के आकर की बड़े पत्तों वाली होती है। जिनकी पैदावार की शुरूआत, पूर्वी भूमध्य सागर और एशिया माइनर में मानी जाती है। यह साल के सभी दौर में मिलती है और इन्हे स्वस्थ आहार का हिस्सा माना जाता है।
पत्तागोभी की तस्वीर :-
Also Read : Passion Meaning In Hindi , Yield Meaning In Hindi